कोढ़ा : 28 दिसंबर को गेड़ाबाड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी अंचल पदाधिकारी ने दी है.
मालूम हो कि बुधवार को कोढ़ा अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह एवं अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स की हुई बैठक में सर्वसम्मति से सोमवार को गेड़ाबाड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए बैठक में प्रस्ताव भी लिया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बुलडोजर एवं मजदूर को भी साथ में रखा जायेगा. अगर अतिक्रमणकारी दुकानदार सरकारी भूमि पर से दुकान नहीं हटायेंगे तो सरकारी नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
वहीं सभी जनप्रतिनिधि के साथ बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बुधवार के संध्या बाजार में घूम-घूम कर सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. बैठक में मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य धीरेंद्र मेहता, पूर्व प्रखंड प्रमुख सच्चिदानंद दास, उपप्रमुख महेश प्रसाद मेहता, डोमन चौधरी, मनोज ठाकुर, मो काजीम, योगेंद्र ऋषि के साथ अंचल सहायक जगदीश झा के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे.