23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकलॉरी ने बाइक सवार को कुचला, मौत

टैंकलॉरी ने बाइक सवार को कुचला, मौतआक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनउग्र लोगों ने पुलिस को पीटा, बचाव में पुलिस ने की दो राउंड हवाई फायरिंगफोटो नं. 31,32 कैप्सन-रोते-बिलखते परिजन, जाम को हटाने पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर मंगलवार की रात टैंकलॉरी ने छपन्ना गांव […]

टैंकलॉरी ने बाइक सवार को कुचला, मौतआक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनउग्र लोगों ने पुलिस को पीटा, बचाव में पुलिस ने की दो राउंड हवाई फायरिंगफोटो नं. 31,32 कैप्सन-रोते-बिलखते परिजन, जाम को हटाने पहुंची पुलिस प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर मंगलवार की रात टैंकलॉरी ने छपन्ना गांव के 35 वर्षीय पुनीत लाल साह को रौंद दिया. वे बाइक से घर लौट रहे थे. गंभीर अवस्था में उन्हें फलका स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित छपन्ना के ग्रामीण व पुनीत के परिजन रहटा पहुंचे और शव को मौके पर रख कर स्टेट हाइवे-77 जाम कर दिया. बुधवार अहले सुबह से ही परिजन व ग्रामीण हंगामा करने लगे. वे घटना स्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने, मुआवजा देने, फलका थानाध्यक्ष को हटाने आदि की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने टैंकलॉरी के शीशे को तोड़-फोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने रात में चालक को अपने कब्जे में ले लिया था और उसे थाना ले आये थे. सुबह जब फलका पुलिस जेसीबी से टैंकलॉरी को थाना लाने पहुंची, तो परिजन व ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया. जाम लगने के चार घंटा बाद अंचलाधिकारी संजय कुमार सजन, सीआइ रंजन उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच फलका थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री व एएसआइ मदन महतो, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी दल बल के साथ मौके पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखते ही जाम कर रहे लोग और उग्र हो गये तथा लाठी-डंडे से सभी पुलिस बल पर हमला कर दिया. उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. इसमें तीन पदाधिकारी व दो जवान तथा थाना का ड्राइवर घायल हो गया. घायल फलका थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एएसआइ मदन महतो, जवान गौतम कुमार, फलका थाना चालक सिकंदर मुखिया को स्वास्थ्य केंद्र में फलका में हो रहा है. इसी बीच पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. लेकिन पुलिस गोली चलाने से इंकार कर रही है. फलका थानाध्यक्ष का कहना है उग्र भीड़ ने ही पुलिस पर पथराव किया है व फायरिंग की है. अपराह्न तीन बजे खत्म हुआ जामसदर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष नारायण, कुरसेला थानाध्यक्ष अनुज कुमार, पोठिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान, बरारी थानाध्यक्ष, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ संजय कुमार सजन, समाजसेवी बदरे आलम, धमदाहा पूर्व प्रमुख राजू यादव ने आक्रोशितों को समझा कर शांत किया. अपराह्न तीन बजे जाम हटा. दस घंटे तक रहा सड़क जामघटना के विरोध में करीब दस घंटे तक एचएस 77 फलका-कुरसेला पथ को आक्रोशितों ने जाम रखा. इस दौरान हजारों छोड़े-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. आमलोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से दोनों ओर दो-दो किलोमीटर तक वाहन फंसा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें