जिले में नहीं थम रहा अपराध का ग्राफअपराधी हो गये बेलगाम, पुलिस बनी है सुस्त प्रतिनिधि, कटिहारजिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन हत्या, लूट सहित अन्य घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. जिले में अपराध की बढ़ते वारदात से लगता है कि अपराधी बेलगाम हो गया है. जिले में दिनदहाड़े लूटपाट, हत्या से जिलेवासी पुलिसिंग पर सवाल उठा रहे हैं. लूट कांड का नहीं हुआ उद्भेदन21 दिसंबर सोमवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र में खाद व्यवसायी के कर्मी से हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े तीन लाख की लूट की, कोढ़ा थाना क्षेत्र के ही विषहरियां गांव में भूमि विवाद में हिंसक झड़प हुई. इसमें अधेड़ दयानंद को उसके पड़ोसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर किया घायल, सेमापुर ओपी क्षेत्र के कारी कोसी घाट से एक अज्ञात शव बरामद हुआ नवंबर व दिसंबर माह की प्रमुख घटनाएं —————————- 20 दिसंबर फलका थाना क्षेत्र के एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी. 15 दिसंबर की रात नगर थाना क्षेत्र में अशोक पोद्दार की चाकू गोद कर हत्या13 दिसंबर को कुरसेला में दवाई दुकान, बलरामपुर में मोबाइल दुकान तथा बारसोई में कपड़ा दुकान में एक साथ चोरी 11 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बठैली में एक व्यवसायी के साथ 20 हजार की लूट10 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के पवन केडिया के पुत्र से मोटरसाइकिल व मोबाइल की लूट.09 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी को जान मारने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की रंगदारी की मांग07 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया में विवेक सिंह के साथ लूटपाट 3 दिसंबर को मनिहारी थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या30 नवंबर कटिहार-डंडखोरा मुख्यमार्ग रतनपुरा में मखाना व्यवसायी के साथ 3.40 लाख की लूट28 नवंबर मनसाही थाना क्षेत्र कुरेठा हफलागंज पथ पर 11 मवेशी व्यवसायी से 2.30 लाख की लूट26 नवंबर कोढ़ा थाना क्षेत्र के चिथरिया पुल के समीप मवेशी व्यवसायी से दो लाख की लूट 20 नवंबर बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर मोबाईल व्यवसायी रौनक सिंह से लूटपाट, मारी गोली 19 नवंबर को स्काॅर्पियो लूट कर चालक को बारसोई अनुमंडल थाना क्षेत्र के झौआ पुल में फेंका 14 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की गोली मार कर हत्या. 13 नवंबर को बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सेल्स मेन से एक लाख की लूट
जिले में नहीं थम रहा अपराध का ग्राफ
जिले में नहीं थम रहा अपराध का ग्राफअपराधी हो गये बेलगाम, पुलिस बनी है सुस्त प्रतिनिधि, कटिहारजिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन हत्या, लूट सहित अन्य घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. जिले में अपराध की बढ़ते वारदात से लगता है कि अपराधी बेलगाम हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement