कोढ़ाकोढ़ा : थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर चेथरियापीर चौक के समीप सोमवार रात कोयला लदे ट्रक में आग लग गयी. मालूम हो कि असम से कोयल लेकर कुरसेला की ओर जा रहे ट्रक संख्या एनएल-02एन-2685 में सोमवार मध्य रात्रि लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कुछ ही देर में ट्रक पूरी तरह से जल गया.
घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे व अग्नि शमन वाहन को भी बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपट इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग व दुकानदार आग को भड़कने से नहीं रोक सके. घटना को लेकर ट्रक चालक के बयान पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर से ट्रक को हटाया गया.