कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया था. इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था.
स्थानीय लोगों के मदद से उसको सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन निजी नर्सिंग होम में ले गये. वहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाबत उसके पिता के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष साह पिता राम किशुन साह, नया टोला सतसंग मंदिर निवासी साइकिल से अमहमूद चौक की ओर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक बीआर 11 सी 1216 ने उसे टक्कर मार दिया.
हादसे में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह के निर्देश पर अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर घटना के बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. संतोष अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है.