बढ़ी ठंड, अलाव की मांग
कदवा : एक सप्ताह से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से कठिनाई हो रही है. ठंड के मद्देनजर चौक-चौराहों व स्थानीय थाना, प्रखंड मुख्यालय, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों में स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासनिक स्तर से अलाव लगाने की मांग की गयी है,
ताकि इन स्थानों पर आने वाले लोगों को राहत मिल सके. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. कुम्हड़ी पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार सिंह, महम्मदपुर पंचायत के सरपंच कैलाश रजक, मुखिया संघ के अध्यक्ष बिहारी लाल बूबना, जिला परिषद सदस्य मो नौशाद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास उर्फ प्रदीप यादव आदि ने उक्त स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने की मांग की है.