29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

शिविर में 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच फोटो नं. 38 कैप्सन-चिकित्सा शिविर में जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के भमरैली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बच्चा हॉस्पिटल कटिहार के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. बच्चा हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक डॉ कुमार शंभूनाथ के नेतृत्व में आयोजित […]

शिविर में 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच फोटो नं. 38 कैप्सन-चिकित्सा शिविर में जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के भमरैली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बच्चा हॉस्पिटल कटिहार के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. बच्चा हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक डॉ कुमार शंभूनाथ के नेतृत्व में आयोजित जांच शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद दवा भी दी गयी. शिविर में 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई. डॉ हैदर अली ने इस शिविर में मानसिक व शारीरिक रूप से नि:शक्त बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की.सर्दी में बच्चों का रखें विशेष ध्यान : डॉ शंभूनाथ ——————————-शिविर में आये वरीय चिकित्सक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शंभूनाथ ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की. डॉ शंभूनाथ ने कहा कि शीतलहर व ठंड के इस मौसम में खास कर नवजात व बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. सावधानी बरत बच्चों को कई बीमारी से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का मकसद सिर्फ बच्चों का स्वास्थ्य जांच व दवा देना नहीं है, बल्कि बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है. स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में रवींद्र कुमार विश्वास, अनुज कुमार मंउल, मो शम्स रजा, अर्जुन दास, सुभाष मंडल, शेख शरीफ आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें