30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफ्तर से कर्मचारी गायब, कैसे होगा विकास

दफ्तर से कर्मचारी गायब, कैसे होगा विकास फोटो संख्या-1,2,3 कैप्सन-खाली पड़ा कर्मचारियों का टेबुल, काउंटर भी खाली, नगर आयुक्त का बंद पड़ा चैंबर -हाल नगर निगम का. अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं निगम के कर्मचारी-प्रभात खबर ने ऑफिस-ऑफिस के तहत लिया जायजा प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम में कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाह बने हुए हैं. […]

दफ्तर से कर्मचारी गायब, कैसे होगा विकास फोटो संख्या-1,2,3 कैप्सन-खाली पड़ा कर्मचारियों का टेबुल, काउंटर भी खाली, नगर आयुक्त का बंद पड़ा चैंबर -हाल नगर निगम का. अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं निगम के कर्मचारी-प्रभात खबर ने ऑफिस-ऑफिस के तहत लिया जायजा प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम में कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाह बने हुए हैं. समय पर कर्मचारी कार्यालय आते ही नहीं हैं. ऐसे में निगम क्षेत्र के लोगों को अपना कार्य कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रभात खबर ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि यहां के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति कितना सजग हैं. क्या वे समय पर कार्यालय आते हैं. यदि वे समय पर नहीं आ रहे हैं तो लोगों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पड़ताल के क्रम में पाया गया कि निगम के कर्मचारी अपने मनमर्जी तरीके से काम कर रहे हैं. ड्यूटी के टाइम में काम कम गप्पे अधिक मारते हैं. अपनी टेबुल पर बैठने की जगह इधर-उधर टहलने में अधिक समय बरबाद करते हैं. यही नहीं कई कर्मचारियों का तो कार्यालय में आने जाने का समय भी निर्धारित नहीं है. ऐसे कर्मचारियों की वजह से निगम का काम भी प्रभावित होता है. इसके बावजूद लापरवाह कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से दूसरे कर्मचारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. प्रभात खबर ने शुक्रवार से एक नया अभियान शुरू किया है. इसका नाम ऑफिस-ऑफिस रखा गया है. इसके तहत हम जानने का प्रयास करेंगे कि सरकारी कार्यालयों की क्या स्थिति है. वहां किस तरह से काम हो रहा है. इसकी पहली किस्त आज हम आपके सामने रख रहे हैं. कार्यालय से गायब थे अधिकांश कर्मचारी हमारी टीम नगर निगम कार्यालय का जायजा लेने दोपहर करीब 12.30 बजे पहुंची. वहां पहुंचने पर पाया गया कि अधिकांश कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गायब थे. शहर के लोग विभिन्न कार्यों से कर्मचारियों की टेबुल पर पहुंच रहे थे लेकिन उनके नहीं रहने की वजह से वहां से निराश होकर वापस लौटने को विवश हो रहे थे. जायजा लेने के क्रम में हमारी टीम सर्व प्रथम अनुबंध सहायक की टेबुल पर पहुंची जहां कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. पूछने पर दूसरे कर्मचारी ने बताया कि आये हैं लेकिन बाहर गये हैं. जबकि नीचे के तल पर ही टैक्स जमा करने व जन शिकायत काउंटर पर कर्मचारी नदारत थे. ऐसे में वहां आने वाले लोग कर्मचारी के अनुपस्थित देख वापस लौट जा रहे थे. हमारी टीम जब उपर के तल पर पहुंची तो टैक्स विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे. हालांकि वहां पूछने पर कर्मचारी ने बताया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में टैक्स वसूली के लिए गये हुए है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. इसके अलावा नगर आयुक्त के चैंबर में ताला लटका हुआ था. अनुबंध कर्मी ड्यूटी पर दिखे तैनात ऊपरी तल पर अनुबंध पर बहाल कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात देखे गये. उन्होंने कहा कि हमलोग ड्यूटी के प्रति वफादार हैं. इसमें जरा भी कोताही बरतने पर सबसे पहले हमी लोगों पर कार्रवाई की गाज गिरती है. ऐसे में हमलोग समय पर आते हैं और समय पर ही काम कर जाते हैं. वेतन मद में लाखों हो रहे खर्च नगर निगम में वेतन मद में लाखों रुपये खर्च हो रहा है. यह राशि शहर वासियों से विभिन्न मद में वसूले गये राशि से ही कर्मचारियों को वेतन का भुगतान होता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध निगम प्रशासन आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. यदि समय-समय पर निगम कार्यालय का निरीक्षण वरीय पदाधिकारी करें और गायब पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें तो व्यवस्था में खुद ब खुद सुधार हो जायेगा. स्थायी नगर आयुक्त के बीना सुधार संभव नहींनगर निगम में पिछले छह माह से नगर आयुक्त का पद खाली पड़ा हुआ है. फिलहाल नगर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में अपर समाहर्ता जफर रकीब है. उनको अपने ही विभाग का इतना काम होता है कि वे निगम कार्यालय आने की छुट्टी ही नहीं रहती है. ऐसे में निगम के कर्मचारियों, एकांउटेट, प्रधान क्लर्क आदि को फाइलों पर हस्ताक्षर कराने के लिए समाहरणालय स्थित कार्यालय या उनके आवास पर जाना पड़ता है. निगम कार्यालय में कौन आ रहा है कौन नहीं आ रहा है. वे देखने से वंचित हो रहे हैं. इससे विकास का कार्य सहित अन्य कार्यों को कराने में परेशानी होती है. ऐसे में स्थायी नगर आयुक्त यदि निगम को मुहैया हो जाय तो निश्चित रूप से सभी कार्य बेहतर ढंग से होने लगेगा. कहते हैं मेयर इस संबंध में मेयर बिजय सिंह ने कहा कि कर्मचारियों से बेहतर काम लिया जा रहा है. यदि कोई ड्यूटी के प्रति लापरवाही करता है तो पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि वैसे निगम का काम बेहतर ढंग से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें