30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन बंद, छात्र व अभिभावकों में आक्रोश

प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में चावल एवं राशि के अभाव में मध्यान भोजन बंद होने से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त किया है. प्रखंड क्षेत्र में लगभग एक सौ दस विद्यालय अवस्थित है. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लगभग 40 हजार छात्र-छात्रा नामांकित हैं. कड़ाके की ठंड में भी छात्र-छात्रा शत-प्रतिशत […]

प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में चावल एवं राशि के अभाव में मध्यान भोजन बंद होने से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त किया है. प्रखंड क्षेत्र में लगभग एक सौ दस विद्यालय अवस्थित है. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लगभग 40 हजार छात्र-छात्रा नामांकित हैं.

कड़ाके की ठंड में भी छात्र-छात्रा शत-प्रतिशत उपस्थित हो जाते हैं. विद्यालयों में मध्यान भोजन बंद रहने के कारण छात्र धीरे-धीरे उपस्थिति बना कर विद्यालय से निकल जाते हैं. क्षेत्र के कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि जिला के मध्याह्न भोजन विभाग के द्वारा मापदंड के तहत चावल एवं राशि उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं.

प्रधानाध्यापकों ने बताया कि पूर्व में मध्यान भोजन विभाग के द्वारा एक बार के चावल उठाव में तकरीबन 2 से तीन माह तक छात्र-छात्रा को लगातार मध्यान भोजन का लाभ प्राप्त होता था. अब मध्यान भोजन विभाग के द्वारा तीन माह के बदले तीन दिन का चावल उठाव कर वितरण किया जाता है. मध्यान भोजन प्रखंड साधन सेवी शिव शंकर पासवान ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालय से लगभग प्रत्येक माह सात सौ क्विंटल चावल का सुचारु रूप से चलाने का खपत है.

जिसमें विभाग द्वारा बीते माह तीन सौ 88 क्विंटल चावल आवंटित किया गया था. इस बार घट कर 267 क्विंटल चावल आवंटित कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं ने जांच कर मध्यान भोजन उपलब्ध कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें