ओवर लोड वाहनों का परिचालन जारीफोटो संख्या-7,8,9 कैप्सन-इसी तरह वाहनों पर हो रही ओवर लोडिंग.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में वाहनों पर ओवर लोडिंग धड़ल्ले से की जा रही है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होती है या दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस ओवर परिवहन विभाग का कोई ध्यान नहीं है. ओवर लोडिंग कर वाहन चालक तो मालामाल हो रहे हैं. ओवर लोडिंग के नाम पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में वसूली का खेल भी जमकर हो रहा है. प्रभात खबर ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि वाहनों पर ओवर लोडिंग का खेल किस तरह से चल रहा है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि शहर में जितने भी ट्रैक्टर चल रहे हैं. उसमें सबसे अधिक ओवर लोडिंग हो रही है. इसके अलावा ट्रकों, पिकअप वैन, यात्री वाहनों में भी ओवर लोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जांच पड़ताल नहीं होने की वजह से ऐसे वाहनों का परिचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है. -ट्रैक्टर पर सबसे अधिक हो रहा ओवर लोडिंग शहर में सिमेंट की ढुलाई का काम रेल से बड़े पैमाने पर होता है. रेल रेक से गोदाम तक सिमेंट की ढुलाई में नियमों को दरकिनार कर काम किया जाता है. सिमेंट ढुलाई में लगे एक नहीं दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर बगैर नंबर प्लेट के चल रहा है. उसके बाद भी उसमें क्षमता से अधिक सिमेंट की बोरी लोड कर ढोया जा रहा है. क्षमता से अधिक सिमेंट लदी ट्रैक्टर सहायक थाना के आगे से गुजरती है. लेकिन पुलिस पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते. देखने से ऐसा लगता है कि मानो ट्रैक्टर को बगैर नंबर के चलने व क्षमता से अधिक माल ढुलाई करने का लाइसेंस मिल गया हो. ऐसे वाहन के चलने से हमेशा दुर्घटना की संभवना बनी रती है. चूंकि भीड़-भाड़ वाले शहरी क्षेत्र से वाहनों को ले जाया जाता है. -अनाज ढुलाई में भी नियमों की अनदेखी कटिहार में रेल से भारी मात्रा में सरकारी अनाज पहुंचता है. रेल रेक से अनाज को एफसीआई के गोदाम तक पहुंचाया जाता है. इसके अलावा गोदाम से पूरे जिले में वितरण के लिए ट्रैक्टर से अनाज को ले जाया जाता है. इसमें बड़े पैमाने ओवर लोडिंग की जाती है. जायजा लेने के क्रम में रेल रेक प्वांइट पर हमारी टीम ने पाया कि क्षमता से अधिक अनाज को लोड कर गोदाम तक ले जाया जा रहा है. वाहन के ओवर लोडिंग को देखकर लगता था कि यह कभी भी पलट सकता है. यदि वाहन पलट जाय और उस समय लोग सड़क पर चल रहे हो तो उसमें दब कर लोगों की मौत तक हो सकती है. इसके बावजूद ऐसे वाहनों का परिचालन होना कई सवालों को खड़ा कर रहा है.-यात्री वाहनों में भी ओवर लोडिंग शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में यात्री वाहनों में भी ओवर लोडिंग जमकर हो रहा है. कई बार ओवर लोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं भी हुई है. उसमें यात्रियों की मौत तक हुई है इसके बावजूद ओवर लोडिंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. हमारी टीम ने तब जायजा लिया तो पाया कि बस, ऑटो, जीप आदि पर धड़ल्ले से ओवर लोडिंग कर जाते देखा गया. इनमें अमदाबाद को जाने वाली वाहनों के छत के ऊपर यात्रियों को प्रतिदिन खुले आम बैठाकर ले जाया जाता है. यह वाहन नगर थाना, सहायक थाना, मनसाही थाना, मनिहारी व अमदाबाद थाना से होकर प्रतिदिन गुजरता है लेकिन पुलिस की ओर से ओवर लोडिंग पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. यह भी जानकारी मिली है कि बस स्टेंड से ऐसे वाहन को जाने देने के नाम पर प्रति वाहन 80 रुपये की वसूली होती है. मात्र 80 रुपये के फेर में दर्जनों लोगों की जिंदगी के साथ ट्रैफिक पुलिस खिलवाड़ कर रही है. -नहीं हो रही जांचशहर भ्रमण के दौरान एक भी चौक-चौराहे पर ओवर लोडिंग वाहनों की जांच पड़ताल नहीं हो रही थी. प्रतिदिन हजारों वाहनों का परिचालन होता है. वाहनों का परिचालन कैसे हो रहा है. इसकी जांच नहीं होती. कितनी बड़ी विडंबना है कि इस मामले में पुलिस व परिवहन विभाग दोनों लापरवाह बना हुआ है. -कहते हैं डीटीओ जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र पंकज ने कहा कि समय-समय पर शहर में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों की जांच पड़ताल होती है, जिसमें ओवर लोडिंग वाहनों की धड़पकड़ भी की जाती है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा.
ओवर लोड वाहनों का परिचालन जारी
ओवर लोड वाहनों का परिचालन जारीफोटो संख्या-7,8,9 कैप्सन-इसी तरह वाहनों पर हो रही ओवर लोडिंग.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में वाहनों पर ओवर लोडिंग धड़ल्ले से की जा रही है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होती है या दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस ओवर परिवहन विभाग का कोई ध्यान नहीं है. ओवर लोडिंग कर वाहन चालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement