31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह से लौटने के क्रम में हुई हत्या

शादी समारोह से लौटने के क्रम में हुई हत्याकटिहार. अशोक पोद्दार पिता लक्ष्मण पोद्दार मंगलवार की रात अपने दोस्त की शादी में बनियां टोला गया था. जहां से वह बराती में शामिल होकर दुर्गास्थान गया. शादी समारोह से वह तकरीबन 11.30 बजे घर लौट रहा था. उसी क्रम में फकरतकिया चौक पर अज्ञात अपराधी ने […]

शादी समारोह से लौटने के क्रम में हुई हत्याकटिहार. अशोक पोद्दार पिता लक्ष्मण पोद्दार मंगलवार की रात अपने दोस्त की शादी में बनियां टोला गया था. जहां से वह बराती में शामिल होकर दुर्गास्थान गया. शादी समारोह से वह तकरीबन 11.30 बजे घर लौट रहा था. उसी क्रम में फकरतकिया चौक पर अज्ञात अपराधी ने उसपर चाकू से प्रहार कर दिया. निर्ममता पूर्वक हत्या होने से अशोक लहुलूहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. चीख को सुनकर स्थानीय लोगों में से किसी ने अशोक के साले शशि को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही शशि घटनास्थल की ओर भागा व स्थानीय लोगों के मदद से पहले नगर थाना गया. जहां थाना में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने उसे सदर अस्पताल ले जाने की बात कही. शशि ने अपने जीजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में आसपास के लोगों व परिजनों का बयान दर्ज किया. -आगजनी व पुलिस के खिलाफ नारेबाजीघटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोग व बजरंग दल सहित अन्य लोगों ने बुधवार की सुबह 10.45 बजे मुख्य मार्ग शहीद चौक पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. गुस्साये लोगों पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी छोटेलाल प्रसाद नगर थाना पहुंचे व विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इस दौरान विधायक तारकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की निंदा करते हुए आक्रोशितों को समझाने बुझाने में जुट गये. कबीर अंत्योष्ठि सहित सरकारी अन्य योजना की ओर से मदद मिलने के आश्वासन पर सड़क जाम हटा. नगर थाना में सहायक थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक कमरे आलम खां सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. -नगर थाना से दो सौ मीटर पर की हत्यामंगलवार की रात नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एमजी रोड स्थित फकरतकिया चौक पर अशोक पोद्दार की हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठ खड़ी हुई है. यह हत्या यह बताने के लिए काफी है कि पुलिस रात में गश्ती के नाम पर खानापूर्ति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें