ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानी फोटो संख्या-17 कैप्सन-कुहासे का पड़ रहा असर प्रतिनिधि, कटिहारठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कुहासा पड़ने से ट्रेन व सड़क पर चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लग रहा है. मंगलवार को जिले का तापमान गिर गया. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा. पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही. जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठंड की वजह से गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आ गयी है. वही वाटर हीटर, गीजर, रूम हीटर आदि की भी बिक्री बढ़ गयी है. इसके अलावा ठंड बढ़ने के साथ ही चिकन, मटन, अंडे की बिक्री में भारी इजाफा हो गया है. जबकि अधिक ठंड व कुहासा पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. -गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आ गयी है. जितना अधिक ठंड बढ़ेगा उतना ही गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ेगी. इसके साथ ही लोग ठंड से बचाव के लिए कंबल, रजाई आदि की भी खरीदारी जोरों पर करने में जुट गये हैं. युवाओं के द्वारा स्वेटर, जैकेट आदि की भी खरीदारी तेज हो गयी है. बाजार में कड़ाके की ठंड पड़ने का इंतजार दुकानदार बेसब्री से कर रहे हैं. चूंकि जितना अधिक ठंड पड़ेगा उतना ही वाटर हीटर, गीजर, रूम हीटर आदि की बिक्री होगी. दुकानदारों ने ठंड को देखते हुए बड़े पैमाने पर इसका स्टॉक भी कर लिया है, जिसकी बिक्री शुरू हो गयी है. ठंड बढ़ने के साथ ही चिकन, मटन, अंडा का कारोबार एका-एक बढ़ गया है. ठंड के मौसम में लोग ऐसे ही भोजन करना पसंद करते हैं. दिसंबर, जनवरी, फरवरी तीन माह में इन चीजों का कारोबार में तेजी रहने की बात कही जा रही है. -अलाव की नहीं है व्यवस्था कुहासा व ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. इससे गरीब व फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों की परेशानी शुरू हो गयी है. लेकिन जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से अब-तक शहर में कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जब जोर का ठंड पड़ेगा तो हय तौबा मचेगा. इसके बाद प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था के लिए लकड़ी चौक -चौराहे पर गिरायी जाती है. यदि यही काम पहले कर लिया जाय तो गरीब व फुटपाथ पर रहने वालों की परेशानी थोड़ी कम हो जायेगी.
BREAKING NEWS
ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानी
ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानी फोटो संख्या-17 कैप्सन-कुहासे का पड़ रहा असर प्रतिनिधि, कटिहारठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कुहासा पड़ने से ट्रेन व सड़क पर चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लग रहा है. मंगलवार को जिले का तापमान गिर गया. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 22 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement