23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा उत्सव : प्रतिभागियों को मिला सम्मान

युवा उत्सव : प्रतिभागियों को मिला सम्मान-18 को दरभंगा में दिखायेंगे जौहर, कटिहार का नाम रौशन करें प्रतिभागी : डीएम फोटो नं. 2 कैप्सन-सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते प्रभारी डीएम मुकेश पांडेय.प्रतिनिधि, कटिहारजिला युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों के बीच सोमवार को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र बांटा गया. समाहरणालय […]

युवा उत्सव : प्रतिभागियों को मिला सम्मान-18 को दरभंगा में दिखायेंगे जौहर, कटिहार का नाम रौशन करें प्रतिभागी : डीएम फोटो नं. 2 कैप्सन-सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते प्रभारी डीएम मुकेश पांडेय.प्रतिनिधि, कटिहारजिला युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों के बीच सोमवार को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र बांटा गया. समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र बांटा. मौके पर डीएम श्री पांडेय ने कहा कि 18 दिसंबर को दरभंगा में होनेवाली राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कटिहार के प्रतिभागी अव्वल प्रदर्शन करेंगे. ऐसा वह उम्मीद करते हैं. उन्होंने प्रतिभागियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कटिहार का आप नाम रौशन करें. डीपीआरओ अक्षय रंजन ने बताया कि कटिहार के सफल प्रतिभागी राज्यस्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे. राज्यस्तरीय युवा उत्सव में सफल होने के बाद राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे.-इन प्रतिभागियों को मिला पुरस्कारतबला में विक्रम कुमार, कुमार प्रत्युष, शाक्ति सामित को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. शास्त्रीय संगीत में सितारा परवीन, विशाल कुमार दास व मृदुला मुखर्जी, कत्थक में सांवली मंडल, कवि कुमार, राहुल कुमार रजक, सुगम संगीत में पायल कुमारी, सितारा परवीन, मृदुला कुमारी, हारमोनियम वादन में विशाल कुमार दास, आनंद रविदास, एकल लोकगीत में रंजीत कुमार दास, शिवशंकर बांसफोर, विशाल कुमार दास, समूह गायन में ऋषभ राज, नंदनी कुमारी, शिवशंकर बांसफोर, बांसुरी वादन में दीपक कुमार, शास्त्रीय नृत्य में शायनी मंडल, वकृतता में सूरज कुमार झा, रश्मि प्रिया, मोदिश आलम, चाक्षुष कला के तहत पारंपरिक चित्रकला में शायनी मंडल, लूसी चौरसिया, भानू प्रताप, आधुनिक चित्रकला में प्रशांत राज, मोमिता चौरसिया, हस्तशिल्प में लूसी चौरसिया, दीपक कुमार, मूर्तिकला में मोमिता चौरसिया, लूसी चौरसिया, चित्रकला में दीपक कुमार, कार्टून में शायनी मंडल, दीपक कुमार, राहुल कुमार पंडित, फोटोग्राफी में मोमिता चौरसिया, लूसी चौरसिया तथा समूह नृत्य में पुष्पा कुमारी, काजल व प्रीति की समूह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया. इन सभी प्रतिभागियों को प्रभारी डीएम श्री पांडेय ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. मौके पर ओएसडी सह वरीय उपसमाहर्ता शंकर रमण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें