कटिहार : जिला परिषद के नवोदय बाजार स्थित अतिक्रमण कर कटरा बनाये जाने व उसमें मीना टेलीफोन नामक दुकान खोले जाने के मामले पर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अतिक्रमित भूमि होगी तो निश्चित ही कार्रवाई होगी.
उन्होंने इसकी जांच के लिए अंचलाधिकारी को नियुक्त करने की बात कही. मामला यह है कि नगर के गर्ल्स हाइ स्कूल रोड स्थित नवोदय बाजार में जिला परिषद के द्वारा निर्मित कटरा के अलावे मीना टेलीफोन के नाम से कटरा निर्माण करा कर दुकान खोल लिया गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों में रोष व्याप्त है. जबकि उक्त बाजार में 14 नवनिर्मित कटरा वर्षों से आवंटन के बगैर बंद पड़ा है.
इसके आवंटन के लिए कई इच्छुक व्यक्तियों ने राशि भी जमा करवा रखी है. लोगों का मानना है कि इस प्रकार जिला परिषद की खाली जमीन का अतिक्रमण कर स्वयं के स्तर से दुकान चालू कर लेना बिना किसी अधिकारी या जिप सदस्यों की सहमति से नहीं की जा सकती है.