मिट्टी भरकर कंपोस्ट की आपूर्ति की शिकायत पर प्रमुख ने किया निरीक्षण फोटो संख्या-38 कैप्सन-निरीक्षण करते प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को वितरित किये जाने वाले बीज, खाद एवं दवाओं के नाम पर संबंधित एजेंसी द्वारा लूट का खेल चल रहा है. किसानों को दिये जाने वाले 50 एवं 30 किलो के वर्मी कंपोस्ट के बोरे में मिट्टी भर कर आपूर्ति किये जाने का खेल बे-धड़क जारी है. बताते चलें कि इन दिनों जय माता दी एजेंसी द्वारा किसानों को गेहूं, मक्का एवं धान के बीज के साथ वर्मी कंपोस्ट एवं दवाई आदि वितरित किया जा रहा है. सरकार प्रायोजित इस वितरण में किसानों को मूल्य देकर सामान लेना है एवं विभाग द्वारा बैंक अकाउंट द्वारा उतनी ही राशि किसान के खाते में निर्गत की जानी है. एजेंसी द्वारा लूट का यह खेल वर्मी कंपोस्ट से लेकर बीज एवं दवाओं के वितरण तक में चल रहा है. किसानों का मानना है कि वर्मी कंपोस्ट के नाम पर म्युनिसिपैलिटी के नाली की मिट्टी या ऐसी ही कोई मिट्टी बोरे में भर कर दी जा रही है. इतना ही नहीं ज्यादातर आपूर्ति किया जाने वाला उत्पाद मूल वजन से कम है. इस बाबत फुलहारा के किसान कंुज बिहारी मंडल, केवाला के सिकंदर मंडल, मोहनपुर के उपेंद्र नारायण यादव, प्रकाश यादव, बद्री नारायण यादव, विजय यादव, मुकुल कुमार, नीरज कुमार, चंद्रमोहन मंडल, अमर सिंह, शंकर साह, ओमप्रकाश मंडल, अमित राम, बेचन यादव, मीना यादव, सत्यनारायण पासवान, प्रभु पोद्दार, संजीव कुमार, प्रदीप यादव, महानंद मंडल, मो पप्पू व घोघन यादव समेत दर्जनों किसानों ने अपनी शिकायत दर्ज की है. इस बाबत प्राप्त शिकायत पर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती ने ट्राइसेम भवन स्थित एजेंसी के स्टॉक सह वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में ज्यादातर उत्पाद की आपूर्ति वजन से कम पाये जाने की पुष्टि हुई. इसमें 6 किलो निर्धारित धान बीज की आपूर्ति की जगह 3 किलो की आपूर्ति किये जाने का मामला पकड़ में आया. वहीं इस किट के साथ एजोस्पाइरलम की आपूर्ति नहीं की जा रही है. रसीद में उद्धृत पायरोजोसल फिरान की जगह दूसरी दवा दी जा रही है. वहीं 30 मीटर प्लास्टिक सीट की जगह 16 मीटर की सीट ही दी जा रही है. वहीं गेहूं के 40 किलो के पैकेट की जगह इसका वजन 35 किलो ही है. बोरोन की जगह टाटा पारस जिंक एवं मेटसल्फ्यूरन, सल्फोसल्फ्यूरम व सरफेकटेंट की जगह मात्रा से आधी 250 एमएल सल्फोसल्फ्यूरम ही आपूर्ति की जा रही है. कम वजन का मामला हाइब्रिक मक्का के साथ भी है. जिसमें 8 की जगह 7 किलो बीज ही दिया जा रहा है. इतना ही नहीं किसानों का आरोप है कि मसूर एवं सरसो के बीज वितरण का लाभ बिचौलियों ने उठाया. किसानों को इसका लाभ नहीं मिला. प्रखंड प्रमुख श्री भारती ने वितरण केंद्र से कई उत्पादों का सैंपल उठवा कर इसे जांच में भेजने की संस्तुति की है. उन्होंने कहा कि पुर्जे पर आपूर्ति का खेल चल रहा है इसमें प्रखंड से लेकर जिला तक के विभागीय लोग संलिप्त हैं. जिनकी मिलीभगत से लूट का खेल चल रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग उठाया है.
मट्टिी भरकर कंपोस्ट की आपूर्ति की शिकायत पर प्रमुख ने किया निरीक्षण
मिट्टी भरकर कंपोस्ट की आपूर्ति की शिकायत पर प्रमुख ने किया निरीक्षण फोटो संख्या-38 कैप्सन-निरीक्षण करते प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को वितरित किये जाने वाले बीज, खाद एवं दवाओं के नाम पर संबंधित एजेंसी द्वारा लूट का खेल चल रहा है. किसानों को दिये जाने वाले 50 एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement