30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार से पूर्णिया डगरूआ की ओर निकला हाथी

कटिहार से पूर्णिया डगरूआ की ओर निकला हाथी प्रतिनिधि, कटिहारझारखंड के जंगल से कटिहार पहुंचा हाथी शुक्रवार को पूर्णिया के डगरूआ का रूख कर लिया. गुरूवार को कटिहार सदर पंचायत के नयाटोला में जंगली हाथी ने काफी उत्पात मचाया था. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीएफओ बीबी सिंह व भागलपुर के वन्य […]

कटिहार से पूर्णिया डगरूआ की ओर निकला हाथी प्रतिनिधि, कटिहारझारखंड के जंगल से कटिहार पहुंचा हाथी शुक्रवार को पूर्णिया के डगरूआ का रूख कर लिया. गुरूवार को कटिहार सदर पंचायत के नयाटोला में जंगली हाथी ने काफी उत्पात मचाया था. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीएफओ बीबी सिंह व भागलपुर के वन्य पदाधिकारी कटिहार नया टोला पहुंचे थे और हाथी पर नियंत्रण करने का प्रयास किया था, लेकिन वन पदाधिकारी असफल रहे और शाम ढल गयी. हालांकि शुक्रवार को डीएफओ पूर्णिया श्री सिंह ने कहा था कि संभवत: हाथी झारखंड का रूख कर दिया, लेकिन वह हाथी पूर्णिया जिले के डगरूआ के लोकानी गांव में पहुंच गया है. -कहते हैं डीएफओइस संबंध में डीएफओ ने कहा कि झारखंड बांका की एक टीम पूर्णिया पहुंच गयी है. दूसरा टीम पश्चिम बंगाल से महावत के साथ आना है. सुबह हाथी का लोकेशन लेकर अन्य हाथी व महावत के मदद से हाथी को वन में छोड़ने का प्रयास करेंगे. वही हाथी को अचेत कर जंगल में छोड़ने के लिए पर्याप्त साधन पूरे देश में ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें