लेकिन एक किसान रंजीत यादव पिता पृथ्वी यादव भागने के क्रम में घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित वन विभाग के अधिकारी डीएफओ भागलपुर, डीएफओ पूर्णिया सहित झारखंड व अन्य जिले के अधिकारी कटिहार पंचायत के डिग्घी कटिहार नयाटोला पहुंचे व हाथी को नियंत्रण करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान जंगली हाथी ने अपना रूख खेत की ओर कर दिया और उधर बढ़ते गया. बीच में नदी रहने के कारण फोरेस्ट विभाग के अधिकारी उसके करीब नहीं पहुंच पाये, लेकिन हाथी के रूख को देखकर वन विभाग के अधिकारी संतुष्ट दिखे. फोरेस्ट विभाग के अधिकारी शाम होने के कारण हाथी के पीछे चल रहे थे . मौके पर आइएफओ भागलपुर प्रभात कुमार, पूर्णिया प्रक्षेत्र डीएफओ बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी नयाटोला पहुंचे हुए थे.
भालू के हमले से किसान घायल
वाल्मीकि नगर. संतपुर गांव के सोहर महतो को भालू ने घायल कर दिया है. वह गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई करने के लिए गये थे. तभी खेत में से भालू निकला और उन पर हमला बोला दिया. वह बुरी तरह से घायल हो गये. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भरती कराया है. रेंजर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की करायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, जंगल से भटक कर भालू मैदानी इलाके में आ गया था और गन्ने में खेत में बैठा था.
आठ घंटे घर में बैठा रहा तेंदुआ, सभी भागे
रामनगर (प.चं.). वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के रघिया वन क्षेत्र के पास चौकीदार टोला बनवारी गांव में बुधवार की शाम आठ बजे धर्मेंद्र उरांव के घर एक तेंदुआ घर घुस गया. उस वक्त घर वाले भोजन कर रहे थे. बच्चे खाना खाने के बाद बिछावन पर चले गये. अचानक घर में तेंदुए के घुस जाने से परिवार के सदस्य भयभीत हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि किसी तरह से वह परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला. गांव के लोगों के सहयोग घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया. तेंदुआ घर में कैद हो गया. तेंदुए के घर में कैद हो जाने के बाद ग्रामीण थोड़ा राहत महसूस कि ये. वह घर अंदर चिघाड़ रहा था. इससे गांव के लोग भयभीत थे.
घर में मगरमच्छ देख भागे लोग
वाल्मीकि नगर. गंडक बराज के लवकुश घाट मुहल्ले में नागेश्वर प्रसाद के घर में मगरमच्छ घुस गया. गुरुवार की सुबह घर में मगरमच्छ को देख कर घर वाले डर गये. वे बाहर निकल कर चिल्लाने लगे. ग्रामीणों की सूचना पर एसएसबी के निरीक्षक शक्ति प्रसाद यूनियाल के नेतृत्व में जवान मौके पर पहुंचे. रेंजर आर के सिन्हा के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम पहुंची. घर में घुसे मगरमच्छ को पकड़ा गया. रेंजर ने बताया कि मगरमच्छ का बच्चा घर में घुस गया था. उसे पकड़ कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया है.