30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा गैंग का सदस्य पकड़ाया

कोढ़ा गैंग का सदस्य पकड़ायातीन लाख लूट रहे युवक को बीसीसीएलकर्मी ने दबोचाये हाथ 59 वर्षीय मेहनतकश के हैं!एक हाथ से बैग दबाये रखा और दूसरे हाथ से बाइकर्स की गरदन पकड़ीकंबाइंड बिल्डिंग के निकट दिनदहाड़े मारा झपट्टावरीय संवाददाता, धनबादकंबाइंड बिल्डिंग के पास बुधवार को दिन के डेढ़ बजे के लगभग सुदामडीह रीवर कॉलोनी निवासी […]

कोढ़ा गैंग का सदस्य पकड़ायातीन लाख लूट रहे युवक को बीसीसीएलकर्मी ने दबोचाये हाथ 59 वर्षीय मेहनतकश के हैं!एक हाथ से बैग दबाये रखा और दूसरे हाथ से बाइकर्स की गरदन पकड़ीकंबाइंड बिल्डिंग के निकट दिनदहाड़े मारा झपट्टावरीय संवाददाता, धनबादकंबाइंड बिल्डिंग के पास बुधवार को दिन के डेढ़ बजे के लगभग सुदामडीह रीवर कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी अरुण चंद्र मंडल (59) ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न केवल अपने तीन लाख रुपये बचा लिये, बल्कि बाइक सवार एक लुटेरे को दबोच भी लिया. धनबाद में आये दिन लोगों के पैसे-गहने झपट नींद उड़ाने वाला बाइकर्स पहली बार रंगेहाथ किसी नागरिक के हाथों पकड़ा गया है. मंडल सुदामडीह इनक्लाइन में सीनीयर माइनिंग सरदार हैं. पकड़े गये युवक ने अपना नाम आशीष कुमार यादव, पिता जम्मू यादव, पता जुड़ाबगंज, कोढ़ा, कटिहार बताया है. उसने भागनेवाले साथी का नाम अमर कुमार, पिता हरिलाल यादव, जुड़ाबगंज, कटिहार बताया. घटना के दौरान जुटी भीड़ ने पकड़े गये युवक की पिटाई भी की. पुलिस पहुंची तो उसे उसके हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपित की बाइक जब्त कर ली है. मामला दर्ज कर लिया गया है.कर रहे थे ऑटो का इंतजारबीसीसीएलकर्मी को मकान की ढलाई व बेटे की शादी के लिए पैसे की जरूरत थी. वह ऑटो से बरटांड़ माधुरी पैलेस स्थित एसबीआइ के सिटी ब्रांच पहुंचे. फिक्स डिपोजिट तुड़वा कर तीन लाख रुपये निकाले. काले रंग के छोटे बैग में रकम रख ली. दिन के सवा एक बजे वह बैंक से निकले और पैदल ऑफिसर्स कॉलोनी मोड़ के पास पहुंचे. वहां मुख्य सड़क के किनारे पाथरडीह जानेवाले ऑटो का इंतजार करने लगे. अचानक पीछे से बाइक पर दो युवक आये और पीछे बैठा युवक बैग झपटने लगा. लेकिन बैग पर उनकी पकड़ मजबूत थी. उन्होंने बैग को बचाते हुए दूसरे हाथ से बाइक के पीछे बैठे युवक का गला पकड़ लिया. बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. दोनों सवार के साथ मंडल भी गिर पड़े. इसके बावजूद दोनों बदमाश बैग की छीना-झपटी करने लगे. मंडल जमीन पर गिरने के बावजूद युवक की गरदन नहीं छोड़ रहे थे. आस-पास के लोग जुट गये तो बाइक चला रहा युवक भाग निकला. लेकिन दूसरा अपनी गरदन नहीं छुड़ा सका. लोगों ने जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना दी. वार्ड पार्षद अशोक पाल भी मौके पर पहुंच गये.बाइक का नंबर जालीघटनास्थल से बरामद लुटेरों की बाइक के पीछे जेएच 10 एडी-7549 नंबर लिखा है. पुलिस जांच में नंबर हीरोहोंडा बाइक की निकली. हीरोहोंडा बाइक बोकारो के किसी मंसूर अंसारी की है. जब्त बाइक चोरी की भी होने की संभावना है जिस पर गैंग ने गलत नंबर लिखवा दिया होगा.बदल रहा था बयानपकड़े गये आशीष की जेब से बैंक की स्लीप, अलकुसी व एक मोबाइल भी मिला है. आशीष का कहना है कि काम दिलाने के नाम पर अमर उसे घर से बुलाकर लाया था. रात में वे स्टेशन पर ही थे. दिन को उसे चौक पर खड़ा कर अमर कहीं बाइक से गया था. कुछ देर में लौट आया और बोला कि टोपी पहने व्यक्ति का बैग छीनना है. आशीष बार-बार अपना नाम व ठिकाना बदल पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में था. शुरू में वह भागनेवाले साथी का नाम मंसूर बता रहा था. इसके पहले चेन स्नैचिंग में बोकारो के युवक भी पकड़े गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें