223 बेटिकट यात्री पकड़ाये, 62 हजार का जुर्माना वसूला
कटिहार : पिछले दिनों से चले टिकट चेकिंग अभियान के मंगलवार को सीनियर डीसीएम पवन कुमार के अगुवाई में कटिहार स्टेशन एवं यार्ड परिसर में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एमएसटी होल्डर समेत 223 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया.
इस मामले में सीनियर डीसीएम श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये बिना टिकट यात्रियों में से पांच को जेल भेजा गया तथा शेष बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना 62640 रुपया रेल राजस्व की वसूली कर छोड़ दिया गया. इस अभियान में सीएमआइ, टीटीई सहित आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.