दो सूत्री मांगों को ले मजदूरों का प्रदर्शन फोटो नं. 7 कैप्सन-दो सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते कर्मी.प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के दैनिक मजदूरों ने मंगलवार को अपनी दो सूत्री मांग को लेकर नगर निगम सरकार भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने पदाधिकारियों के विरोध में नारेबाजी भी की. मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर किसी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भवन में प्रवेश नहीं होने दिया. इसके कारण पूरे दिन नगर निगम में एक भी काम नहीं हुआ. इससे आमलोगों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में द्विपक्षीय वार्ता में दिसंबर माह में सेवा नियमित करने की कार्रवाई के आश्वासन के उपरांत अपराह्न चार बजे से असंतुष्ट कर्मी गण कार्य आरंभ किया. उपरोक्त मामले में दैनिक मजदूर क्रमश: अंबिका पासवान, अविनाश कुमार, श्रीकांत परिहार, मनोज बांसफोर, प्रभा शंकर झा, संत लाल परिहार, सुभाष सिंह (चालक), सुरेश पासवान, मुकेश महतो एवं संतोष कुमार सिंह आदि ने दो सूत्री मांग को लेकर वार्ता कर समाधान कराना चाहते थे, लेकिन वार्ता के मामले में आनाकानी करते देख धरना प्रदर्शन पर उतारू हो गये और यह स्थिति पैदा हुई. तत्पश्चात नगर निगम के मेयर विजय सिंह, निगम के पार्षद मंजूर खान सहित अन्य पार्षद, निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोहन, नगर प्रबंधक कुंदन किशोर, सहायक अभियंता अमर कुमार झा की मौजूदगी में वार्ता के दौरान उपरोक्त आश्वासन के उपरांत असंतुष्ट कर्मी गण काम पर वापस लौटे.
दो सूत्री मांगों को ले मजदूरों का प्रदर्शन
दो सूत्री मांगों को ले मजदूरों का प्रदर्शन फोटो नं. 7 कैप्सन-दो सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते कर्मी.प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के दैनिक मजदूरों ने मंगलवार को अपनी दो सूत्री मांग को लेकर नगर निगम सरकार भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने पदाधिकारियों के विरोध में नारेबाजी भी की. मजदूरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement