28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवागमन का एक मात्र साधन चचरी पुल

आवागमन का एक मात्र साधन चचरी पुल -कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना फोटो नं. 37 कैप्सन-इसी तरह चचरी पुल पार कर बच्चे जाते हैं विद्यालय.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के कांतनगर पंचायत की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. विकास के मामले में पंचायत काफी पीछे चल रहा है. इससे पंचायत के लोग अपने को […]

आवागमन का एक मात्र साधन चचरी पुल -कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना फोटो नं. 37 कैप्सन-इसी तरह चचरी पुल पार कर बच्चे जाते हैं विद्यालय.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के कांतनगर पंचायत की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. विकास के मामले में पंचायत काफी पीछे चल रहा है. इससे पंचायत के लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इस पंचायत का विकास कितना हुआ है वह इस बात से पता चलता है कि सिमराहा बोरो धार नदी पर बना चचरी पुल से ही लोगों का आना जाना होता है. चचरी पुल से सैकड़ों स्कूली बच्चों के आवागमन होता है जो जोखिम भरा है. चचरी पुल आवागमन का एकमात्र साधन है. कांतनगर पंचायत विकास से कोसों दूर रहते हुए ग्रामीणों ने अपनी सहूलियत के लिए सिमराहा बोरा धार नदी पर गांव तक जाने के पूर्व में नाव की व्यवस्था कर आवागमन करते थे. बीच में नाव डूबने से कई बार घटनाएं होने पर ग्रामीणों ने थक हार कर बोरो धार नदी पर एक चचरी का पुल निर्माण कर आवागमन को सुलभ बनाया ताकि गांव के सैकड़ों बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाया जा सके. प्राथमिक विद्यालय सिमराहा मे करीब एक सौ बच्चों का झुंड बोरो धार सिमराहा गांव से नदी पार कर पढ़ने के लिए रोजाना जाना-आना पड़ता है. चचरी पुल पर बच्चों का झुंड इस कदर जाते हैं. कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. गांव के ग्रामीण रुस्तम अली, अब्दुल मन्नान, साकेत, अब्दुल बसीर, मो जफर, शौकत अली, जफर, समसुद्दीन सहित ग्रामीण बताते हैं कि पूर्व में विधायक व सांसद सहित स्थानीय पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया किंतु कोई फायदा नहीं हुआ. हम सभी ग्रामीणों को अपने परिवार व बच्चों की परवरिश के साथ उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है. बोरो धार पर वर्तमान में चचरी का पुल पर रोजाना सैकड़ों बच्चों का स्कूल आवागमन होता है. छोटे-छोटे बच्चों के साथ ना तो शिक्षक होते हैं और ना ही उनके अभिभावक ही. ऐसे में कोई बड़ी घटना घटने पर इसका जिम्मेवार कौन होगा. ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत कार्यालय चिर निद्रा में सोया हुआ है. जनता से जीत कर जाने वाले प्रतिनिधि आम जनता के साथ आखिर कब तक आंख मिचौनी खेलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें