अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से अलग रहे वकील फोटो नं. 11 कैप्सन-शोक सभा में शामिल अधिवक्ता प्रतिनिधि, कटिहार, व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रमेश चंद्र भगत के असामयिक निधन पर सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. इसका असर यह रहा कि पक्षकार आये तो जरूर लेकिन किसी प्रकार की न्यायिक कार्रवाई का संचालन नहीं किया गया. न्यायालय खुलते ही संघ द्वारा घोषणा हो जाने के पश्चात पक्षकार न्यायालय से तिथि लेकर वापस जाते देखे गये. स्व भगत के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में संघ की ओर से एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया. उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो गुलाम रसीद ने किया. अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि स्व भगत काफी मृदुभाषी एवं कर्मठ अधिवक्ता थे. दीवानी मामलों के विशेषज्ञ थे. श्री झा ने बताया कि स्व भगत तीर्थ करने विंध्याचल गये थे. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार कराने की सलाह दी. इसी क्रम में वे बेहतर उपचार की सोच रख कर पटना आ रहे थे. रास्ते में ही तबीयत खराब हो जाने की वजह से उनका निधन हो गया. इस मौके पर संघ के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, सहायक सचिव सुनील कुमार, वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति सदस्य कुलदीप नारायण सिन्हा, डीएनपी वर्मा, अपर लोक अभियोजक शिवनारायण सिंह, राजेंद्र मिश्रा सहित अधिवक्ता मुनिश्वर प्रसाद यादव, वकार अंजुम, सरदार यशवंत सिंह, मो शम्स तबरेज, ओमप्रकाश गुप्ता, कांति बल्लभ झा, सत्यनारायण यादव, प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.
अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से अलग रहे वकील
अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से अलग रहे वकील फोटो नं. 11 कैप्सन-शोक सभा में शामिल अधिवक्ता प्रतिनिधि, कटिहार, व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रमेश चंद्र भगत के असामयिक निधन पर सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. इसका असर यह रहा कि पक्षकार आये तो जरूर लेकिन किसी प्रकार की न्यायिक कार्रवाई का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement