ट्रैफिक व्यवस्था की बदहाल पर जतायी चिंता
कटिहार : जिले के आम-अवाम यहां के ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान है. इस मुद्दे पर लोजपा के जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने कहा कि जिले में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है. खासकर शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्याओं से न केवल हर दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ता है. बल्कि कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने समुचित ट्रैफिक व्यवस्था पर जिला प्रशासन से मांग किया कि स्टेशन बिल्डिंग के पूरब व पश्चिम तथा नगर भवन के सामने पार्किंग की व्यवस्था करने से काफी हद तक जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी तथा ट्रैफिक समस्या का भी कुछ समाधान हो सकेगा. अगर इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था हो जाती है तो हॉस्पिटल रोड, एमजी रोड, मंगल बाजार, न्यू मार्केट रोड आदि मुख्य पथ पर आवाजाही बेहतर होगी.