शेरमारी चायंटोला के लोग बिजली सुविधा से हैं वंचितफोटो संख्या-38 कैप्सन-गांव में लगा पोल प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत का चांय टोला शेरमारी गांव बिजली सुविधा से वंचित है. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी गांव में बिजली सुविधा नहीं पहुंची है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. शेरमारी चांय टोला की आबादी चार हजार के करीब हैं. इनमें दलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ों की बहुलता है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत आबादी के बीच बिजली सुविधा के लिए पोल गाड़े गये थे. पोल लगने के लगभग चार वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी तार और विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है. बताया गया है कि विद्युत पोल तार लगाने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड होने के वजह से गांव में बिजली आपूर्ति का कार्य बाधित हो गया है. सरकारी स्तर से अन्य दूसरे एजेंसी से बिजली सुविधा प्रारंभ नहीं हो सकी है. ग्रामीणों का कहना था कि महज आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में बिजली की सुविधा है. इसके बावजूद शेरामरी चांय टोला तक बिजली सुविधा आने में अड़चन बनी हुई है. विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने के आक्रोश में शेरमारी चांय टोला के लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया था. आश्वासनों के बाद मतदाता मतदान को राजी हुए थे. अब इन गांवों में अब एक बार फिर बिजली सुविधा प्रदान करने की मांग उठने लगी है. नव निर्वाचित विधायक नीरज यादव से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति को लेकर उम्मीद बंधी है.
BREAKING NEWS
शेरमारी चायंटोला के लोग बिजली सुविधा से हैं वंचित
शेरमारी चायंटोला के लोग बिजली सुविधा से हैं वंचितफोटो संख्या-38 कैप्सन-गांव में लगा पोल प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत का चांय टोला शेरमारी गांव बिजली सुविधा से वंचित है. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी गांव में बिजली सुविधा नहीं पहुंची है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. शेरमारी चांय टोला की आबादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement