कुरसेला (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीनधरिया गांव में मंगलवार को महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में नशाबंदी घोषणा का जश्न मनाया. इस जश्न में गांवों की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. महिला समूह के जत्था ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए ढोल गाजे बाजे के साथ गांव का परिभ्रमण किया.
महिलाओं ने सीएम के तसवीर पर तिलक लगाया और उनके समर्थन में नारे लगाये. इसका नेतृत्व पंचायत की मुखिया लूसी देवी ने की. कार्यक्रम में पूर्व सांसद नरेश यादव, मुखिया पति बरुण मंडल, उपमुखिया पंकज सहनी, अशोक सहनी आदि शरीक हुए. महिलाओं ने कहा कि शराब बेचने और सेवन करने वाले की अब खैर नहीं होगी. मौके पर रीता झा, रोहिणी देवी, मंजू देवी, गीता देवी, रिंकू देवी, झुनिया देवी आदि उपस्थित थीं.