अपहृता को खोजा, भेजा सदर अस्पताल
कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के बैदा टोला निवासी एक अपहृता को कोढ़ा थाना पुलिस ने बरामद कर उसे मेडिकल जांच में सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार वैदा टोला निवासी एक पिता ने अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था,
जिसमें कोढ़ा पुलिस ने अपहृता को बरामद कर पीडि़ता को मेडिकल जांच में भेज दिया है. वहीं एक अन्य मामले में प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया निवासी एक अपहृता युवती को प्राणपुर पुलिस ने बरामद कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.