सड़क दुर्घटना में युवक की मौत -घने कोहरे की वजह से सड़क किनारे बने लोहे के रेलिंग से बाइक टकरायीप्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार) कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बासगड़ा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक सवार 28 वर्षीय युवक सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में इलाज के पूर्णिया अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां शनिवार सुबह इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बासगड़ा गांव निवासी सीताराम सिंह के 28 वर्षीय पुत्र भोला कुमार सिंह शुक्रवार मध्यरात्रि अपने रिश्तेदार के मोटरसाइकिल सवार होकर फुलवरिया की ओ जा रहा था. घने कोहरे की वजह से सड़क किनारे बने लोहे के रेलिंग से जा टकरायी. जहां वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान गंभीर अवस्था में इलाज के लिए कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा परिवार वालों को दिया गया. वहीं शनिवार सुबह इलाज के दौरान भोला सिंह की मृत्यु हो गयी. घटना को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं घटना को लेकर बासगांव में पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत -घने कोहरे की वजह से सड़क किनारे बने लोहे के रेलिंग से बाइक टकरायीप्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार) कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बासगड़ा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक सवार 28 वर्षीय युवक सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement