कटिहार : प्रत्येक गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में जिले के सभी थाना क्षेत्र के फरियादी न्याय की आस में एसपी के जनता दरबार में पहुंचते हैं. कोई ट्रेन से तो कोई बस से पहुंचते है. लोगों को यहां तक पहुुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके बावजूद पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.
कई ऐसे पीड़ित है जो न्याय नहीं मिलने पर बार-बार जनता दरबार में पहुंचते हैं. -दो कतार में घंटों खड़े रहने के बाद मुलाकात संभवएसपी के जनता दरबार में फरियाद लगाने के लिए पीड़ितों को दो कतार में घंटों समय बरबाद करना पड़ता है. पहला कतार जनता दरबार में शामिल होने के लिए स्लिप लेने एवं दूसरा कतार एसपी कक्ष के आगे लगता है. इतनी मेहनत कर लोग न्याय के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में न्याय नहीं मिले तो इसे क्या कहा जायेगा.
10 बजे से पहुंचने का सिलसिला हो जाता है आरंभ एसपी के जनता दरबार में 10 बजे से ही फरियादियों का आने का सिलसिला आरंभ हो जाता है. लोग कतार में खड़े होकर एसपी साहेब का इंतजार करने लगते है. जब फरियादी खड़े रहते-रहते थक जाते है तो बरामदे में ही फर्श पर बैठ जाते है.
उन फरियादियों को देखने से लगता है जिस तरह भगवान के मंदिर में लोग दर्शन के लिए कतार में खड़े रहते है वैसा ही प्रतीत होता है और मंदिर के पाट बंद होने से लोग फर्श पर बैठ जाते है, वैसा ही दृश्य नजर प्रत्येक दिन देखा जा सकता है. -दोपहर 1.15 बजे पहुंचे एसपी कई फरियादी भूखे प्यासे छटपटा रहे थे. सभी को यह अंदेशा रहता है कि अगर नंबर से निकल गया तो फिर उसका नंबर आयेगा अथवा नहीं. इसलिए सभी कतार को छोड़ना नहीं चाहते हैं.
जब फरियादी कतार में थक जाते है तो फर्श पर बैठकर ही आराम करने लगते हैं. यही नहीं फरियादियों के मन में यह सवाल भी बार-बार उठता है कि एसपी साहेब आयेंगे या नहीं, यहां आना और घंटों इंतजार करना कही बरबाद तो नहीं चला जायेगा. गुरुवार को 11 बजे से दर्जनों फरियादी न्याय के लिए कतार में खड़े थे. करीब सवा दो घंटे तक फरियादियों के खड़े रहने के बाद करीब 1.15 बजे एसपी सिद्धार्थ मोहन अपने कक्ष में पहुंचे और तब जाकर जनता दरबार का कार्य शुरू हो सका.
कोई 10 बजे तो कोई 11 बजे से था कतार मेंआजमनगर थाना क्षेत्र के खनगम्मा निवासी अब्दुल गफ्फार, कदवा चौनी के अशफाक,मधुरा के अलादीन, कुरेसला के जोहरा खातून, मनिहारी दिलारपुर के नूरजहां ने बताया कि वह लोग तकरीबन 11 बजे से कतार में है, और 1.15 समय होने को आया और एसपी साहेब का जनता दरबार अबतक आरंभ नहीं हुआ. एसपी साहेब के आने के बाद कई घंटे जनता दरबार में लगेंगे.
उसके उपरांत ट्रेन मिलेगी और कब-तक वह सभी अपने अपने घर पहुंचेगे. -पुलिस कर्मी को भी होती है कठिनाईएसपी सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर जिले के सभी थाना से पुलिस के एक अधिकारी की अनुपस्थिति अनिवार्य है. जब से फरियादी वहां कतार में खड़े रहते है. उतने पुलिस अधिकारी भी आसपास ही अपने साहेब के इंतजार में रहते है कि उनके साहेब कब आयेंगे और जनता दरबार आरंभ होगा.