प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का सौंपा आवेदन -काबर सदस्य उदय ने फर्जी हस्ताक्षर करने की पुष्टि की-12 सदस्य में 7 का परेड बीडीओ के समक्ष कियाफोटो नं. 38 कैप्सन-अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन बीडीओ को सौंपते हुए.प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन पंचायत समिति कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित के कक्ष में पंद्रह समिति सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ सात सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जबकि प्रखंड में 33 समिति सदस्य हैं. प्रखंड पंचायत समिति सदस्या सह प्रमुख नीलम कौर के विरुद्ध असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने 15 सदस्यों का हस्ताक्षर करा कर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष सशरीर उपस्थित होकर प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास को लेकर विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया. आवेदन देते वक्त मात्र सात समिति सदस्यों में मो सज्जाद, पश्चिम बारीनगर पूर्व प्रमुख बीबी जहांनूर शिशिया, कृष्णा अग्रवाल बरारी, कुंदन कुमार पूर्वी बारीनगर, रिहाना खातून जगदीशपुर, रूखसाना खातून बरैटा ने अपनी उपस्थिति बीडीओ के समक्ष दर्ज करा अविश्वास का प्रस्ताव रखा. काबर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष प्रमुख पर अविश्वास वाले आवेदन में फजी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुए आवेदन भी दिया और कार्रवाई की मांग भी की है. बीडीओ ने बताया कि प्रमुख पर अविश्वास का आवेदन पूर्व उपप्रमुख सहित पंद्रह के हस्ताक्षर से दिया. सशरीर उपस्थिति का समय दिया गया, जिसमें सात समिति सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जबकि अविश्वास के लिए बारह सदस्यों का होना अनिवार्य है. बीडीओ ने यह भी बताया कि काबर समिति सदस्य उदय कुमार ने आवेदन देकर अविश्वास आवेदन में अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया है.
BREAKING NEWS
प्रमुख के विरुद्ध अवश्विास प्रस्ताव का सौंपा आवेदन
प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का सौंपा आवेदन -काबर सदस्य उदय ने फर्जी हस्ताक्षर करने की पुष्टि की-12 सदस्य में 7 का परेड बीडीओ के समक्ष कियाफोटो नं. 38 कैप्सन-अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन बीडीओ को सौंपते हुए.प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन पंचायत समिति कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement