कटिहार : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अवैध शराब व्यवसायियों पर जो नकेल कसी थी. अब वह समाप्त होते दिख रहा है. सभी स्थानों पर पूर्व की तरह ही अवैध शराब के कारोबार शुरू हो गया है. क्या अवैध शराब कारोबारियों पर सिर्फ चुनाव में ही डंडा चलता है. चुनाव पश्चात उत्पाद विभाग की गति इस मामले में धीमी पड़ जाती है.
चुनाव से पूर्व कई शराब कारोबारी हुए थे गिरफ्तारबिहार में चुनाव की घोषणा होते ही सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सह समाहर्ता संजय सिंह के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया था,
जिसमें उत्पाद पुलिस ने तकरीबन तीन सौ अवैध शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया था, कई क्विंटल जावा महुआ जब्त किया था. कई देसी अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त भी किया गया था. देसी महुआ व महुआ शराब भी एक हजार लीटर से अधिक की बरामदगी की गयी थी, लेकिन अब धीरे धीरे अवैध शराब कारोबर पुन: फलने फूलने लग गया.
कल जहां पुलिस के दविश के कारण लोग अवैध शराब के कारोबार को बंद कर दिये थे आज वह पुन: रफ्तार पकड़ लिया है. -यहां चल रहे हैं अवैध शराब का कारोबारशहरी क्षेत्र की बात की जाये तो नगर थाना के समीप क पूर्री बाजार वहां तकरीबन आधा दर्जन दुकानों में अवैध शराब दी जाती है.
एमजी रोड, महमूद चौक, गौशाला, नया टोला, ड्राइवर टोला, संतोषी चौक, हवाई अडडा चौक, मिरचाईबाड़ी, हरदयाल चौक, दुर्गास्थान चौक पर अवैध शराब का कारोबार पुन: शुरू हो गया है.