बलिया बेलौन : पोलियो अभियान का शुभारंभ बलिया बेलौन. राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत बलिया बेलौन स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केपी सिंह द्वारा बच्चों को ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने स्वास्थ्य कर्मी, पोलियो कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता आदि को इस अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया. उन्होंने घर-घर जा कर पोलियो की दवा पिलाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पोलियो ड्यूटी के प्रति कोताही बरतने पर पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के एक भी बच्चा छूटे नहीं. इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़-भार वाले क्षेत्र के साथ घर-घर जा कर पोलियो की दवा पिलाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम श्री अख्तर ने बताया कि बिहार में पोलियो अभियान को काफी सफलता मिली है. यहां पोलियो से प्रभावित बच्चों की संख्या अब शून्य है. साथ ही बच्चों के माता-पिता से भी आग्रह किया कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलायें. उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए सब को सहयोग करने की जरूरत है.
बलिया बेलौन : पोलियो अभियान का शुभारंभ
बलिया बेलौन : पोलियो अभियान का शुभारंभ बलिया बेलौन. राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत बलिया बेलौन स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केपी सिंह द्वारा बच्चों को ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने स्वास्थ्य कर्मी, पोलियो कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता आदि को इस अभियान को सफल बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement