व्यवसायी से दिनदहाड़े लूटपाट, अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर
बारसोई : दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद बारसोई बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बारसोई पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए कटिहार भेजा तथा मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बारसोई स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के निकट बारसोई-बलरामपुर सड़क पर अपराहन करीब चार बजे बाइक सवार तीन अज्ञात हथियार से लैस अपराधियों ने बारसोई बाजार के व्यवसायी रौनक सिंह के पेट में गोली मार रुपये से भरा बैग छिन कर फरार हो गया.
व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने घायल को खतरे से बाहर बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उनके परिजनों ने बताया कि व्यवसायी रौनक सिंह के साथ उसकी भाभी सीमा सिंह भी साथ थी. परिजनों ने बताया कि व्यवसायी रौनक सिंह कटिहार से मार्केटिंग कर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस के लिए घटना बनी चुनौती-दिन दहाड़े व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लोगों में एक ओर जहां दहशत का माहौल है वही दूसरी ओर इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
पुलिस के लिए यह घटना बड़ी चुनौती बन गयी है. चूंकि दिन दहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस पर अंगुली उठना ही है.