बालू लदी ट्रक व स्कूली वाहन के बीच भीषण टक्कर, दो छात्रा सहित चार की मौत, आक्रोशितों ने अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस ने 25 राउंड चलाया गोली, फोटो संख्या-1,2,3 कैप्सन-धू-धू कर जलता ट्रक, रोते बिलखते अभिभावक, पहुंचे डीएम व एसपी प्रतिनिधि, कटिहार/कुरसेला, जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान के निकट गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे ट्रक व स्कूली बस के बीच हुए भीषण टक्कर में स्कूली शिक्षिका, रसोइया सहित दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि इस दुर्घटना में 30 स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. इनमें दर्जन भर स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी है. जिनका इलाज कटिहार, पूर्णिया सहित अन्य अस्पतालों में हो रहा है. घटना की खबर मिलते ही अभिभावक घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. आक्रोशितों ने घटना के विरोध में दुर्घटना गस्त बालू लदे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. लोगों का गुस्सा यही समाप्त नहीं हुआ. लोगों ने सुतारा मेहीं मिशन स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. यही नहीं स्कूल के निकट अवस्थित सुतारा मेहीं ढाबा में भी आक्रोशित अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. इधर घायल स्कूली बच्चों को इलाज के लिए समेली स्वास्थ्य केंद्र में जब लोग ले गये तो वहां चिकित्सक गायब थे. इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. आक्रोशितों ने अस्पताल की दवा को जहां नुकसान पहुंचाया वही एम्बुलेंस, चिकित्सा पदाधिकारी के वाहन सहित एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के जेनरेटर, स्टोर रूप सहित एक अन्य कमरे को आग के हवाले कर दिया. दरअसल दुर्घटना में कई स्कूली बच्चों की मौत की बात फैल गयी थी. जिसके कारण लोगों का गुस्सा भड़क गया. मामले को बिगड़ता देख बड़ी संख्या में समेली स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को बुला लिया गया. इस दौरान तोड़फोड़ का विरोध पुलिस द्वारा किये जाने पर ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. पुलिस ने लाठी भांजना शुरू किया तो ग्रामीणों ने रोड़े बाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों के पथराव में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये. इससे तिल मिलाये पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए 25 राउंड गोली हवा में चलायी. जिसमें दो व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सहित कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी समेली पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने 25 राउंड चलायी गोली—————————स्कूली वाहन व बालू लदे ट्रक के आमने सामने की टक्कर के बाद एका-एक अफवाह फैली कि आठ से 10 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी है. स्कूल प्रबंधन ने सभी शवों को छुपा दिया है. इससे अभिभावकों व स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इसके अलावा समेली स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये स्कूली घायल बच्चों का चिकित्सक के नहीं रहने से इलाज नहीं होने पर लोगों का गुस्सा और तेज हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. कई वाहनों सहित अस्पताल के स्टोर रूम, जेनरेटर आदि को आग के हवाले कर दिया. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोग पुलिस से ही उलझ पड़े. पहले ते ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया. पुलिस जान बचाकर वहां से भागने को विवश हुई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तिर-बितर करने के लिए 25 राउंड गोली भी हवा में चलायी. इसके बाद लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. भागने के क्रम में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.सात घंटे तक एनएच रहा जाम———————घटना के विरोध में एनएच 31 सुबह आठ बजे से अपराहन ढाई बजे तक करीब सात घंटे तक जाम रहा. जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि पोठिया होकर वाहनों का परिचालन हो रहा था. घटों दहशत में रहे स्कूली बच्चे———————-कुरसेला के सुतारा मेहीं मिशन स्कूल के बच्चे घंटों तक दहशत के साये में रहे. दरअसल घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल पर धावा बोल दिया था. स्कूल में तोड़फोड़ प्रारंभ कर दिया था. जिसके कारण वहां सैकड़ों बच्चे दहशत के साये में रहे. बच्चों का डर से रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे. पुलिस बनी रही मूकदर्शक——————–घटना के बाद आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही थी. पुलिस के सामने आक्रोशित वाहन को लोग जला रहे थे. स्कूल में तोड़फोड़ करते रहे. होटल में भी तोड़फोड़ हुआ लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इससे पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो गये हैं. डीएम व एसपी ने लिया जायजा————————-डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त रूप से घटना स्थल कुरसेला व समेली स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. जहां दोनों ही पदाधिकारियों को आक्रोशितों का कोप भाजन बनना पड़ा. गोली फायर करने की घटना से लोगों में इस कदर आक्रोश बढ़ गया था कि कोई भी बात लोग सुनने को तैयार नहीं थे. हालांकि काफी समझाने-बुझाने एवं दोषी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. मृतक के परिजनों को मिलेगा चार-चार लाख मुआवजा: डीएम —————————–डीएम संजय कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि घटना में मरे शिक्षिका, रसोइया व दो स्कूली बच्चों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर चार-चार लाख रुपये आपदा प्रबंधन कोष से दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. दुर्घटना में मरने वालों की सूची————————1. नूपुर रानी (46) शिक्षिका, पति वियज ठाकुर, चकलामौला नगर समेली2. पगली देवी (65) स्कूल की रसोइया, विशनीचक चांदपुर3. प्रीति कुमार (7) पिता मंटू ठाकुर, विशनीचक चांदपुर4. अंजली कुमारी (7) पिता जगदीश मिस्त्री, विशनीचक चांदपुर घायलों की सूची—————-1. पूजा कुमारी (11) विशनीचक चांदपुर2. शिवरंजन झा (10) सहालपुर3. अंकित कुमार (10) समेली4. निखिल कुमार (10) विशनीचक चांदपुर5. सोनी कुमार (6) विशनीचक चांदपुर6. सचिन कुमार (7) खैरा7. गोलू कुमार (6) विशनीचक चांदपुर8. संजीव कुमार (7) विशनीचक चांदपुर9. मुस्कान कुमार (10) विशनीचक चांदपुर10. प्रभाष कुमार (7) विशनीचक चांदपुर11. कुसुम कुमारी (6) विशनीचक चांदपुर12. नेहा कुमारी (6) विशनीचक चांदपुर13. शिवम कुमार (6) विशनीचक चांदपुर14. गुरूदेव कुमार (8) विशनीचक चांदपुर15. संदीप कुमार (8) विशनीचक चांदपुर16. राजीव रंजन (6) विशनीचक चांदपुर17. सुमित कुमार (9) विशनीचक चांदपुर18. कुशाय रजक (55) समेली19. चंद्रशेखर कुमार, (32) शिक्षक, समेली 20. संतोष कुमार (28) स्कूली वाहन का चालक
बालू लदी ट्रक व स्कूली वाहन के बीच भीषण टक्कर, दो छात्रा सहित चार की मौत, आक्रोशितों ने अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस ने 25 राउंड चलाया गोली,
बालू लदी ट्रक व स्कूली वाहन के बीच भीषण टक्कर, दो छात्रा सहित चार की मौत, आक्रोशितों ने अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस ने 25 राउंड चलाया गोली, फोटो संख्या-1,2,3 कैप्सन-धू-धू कर जलता ट्रक, रोते बिलखते अभिभावक, पहुंचे डीएम व एसपी प्रतिनिधि, कटिहार/कुरसेला, जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान के निकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement