23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा में बेहतर सेवा देने का रहा प्रयास

छठ पूजा में बेहतर सेवा देने का रहा प्रयास कटिहार . छठ महापर्व में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को सेवा उपलब्ध कराने में कई स्वयं सेवा संस्थाओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. शहर के शरीफगंज स्थित बाला विकास संस्थान परिषद् के द्वारा कारी कोशी घाट, बालू घाट, श्मशान घाट हवाई अड्डा में नि:शुल्क सेवा शिविर आयोजित […]

छठ पूजा में बेहतर सेवा देने का रहा प्रयास कटिहार . छठ महापर्व में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को सेवा उपलब्ध कराने में कई स्वयं सेवा संस्थाओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. शहर के शरीफगंज स्थित बाला विकास संस्थान परिषद् के द्वारा कारी कोशी घाट, बालू घाट, श्मशान घाट हवाई अड्डा में नि:शुल्क सेवा शिविर आयोजित कर कई तरह की सुविधा दी. खासकर गाय का दूध, शरबत, दातुन, अगरबत्ती, मोमबत्ती, माचिस, कपूर, पान, सुपारी सहित कई तरह की व्यवस्था दी गयी. शिविर में अध्यक्ष नीतीश कुमार चौधरी, सचिव शंभू चौधरी, सत्यनारायण महतो, विजय मंडल, दीपक केशरी सहित कई सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया. वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब कटिहार द्वारा स्थानीय विजय बाबू पोखर घाट पर नि:शुल्क शिविर के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया. शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के अध्यक्ष निरंजन कुमार व सचिव संतोष गुप्ता ने किया. शिविर में प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ छठ व्रतियों के लिए पूजन सामग्री व अन्य सुविधा भी दी गयी. शिविर प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, सुबल साहा के अलावे अरविंद पटेल, संजीव अग्रवाल, संजय कटारूका, विनोद यादव, अवधेश कुमार, सुनील पोद्दार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें