कटिहार : शहर के वार्ड नंबर 36 स्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में साढ़े तीन महीने बाद रैक आने से जहां एक ओर श्रमिकों में खुशी की लहर है. वहीं स्थानीय दुकानदारों में भी हर्ष व्याप्त है.
बताते चलें कि अगस्त 2015 में ठनका गिरने से एफसीआइ का कांटा घर खराब हो गया था. जिससे नाप-तौल नहीं हो पा रहा था. कांटा खराबी के कारण गौशाला रैक प्वाइंट से माल (आनाज) का आदान-प्रदान एसएफसी से हो रहा था. वहीं इश्यू (माल बाहर भेजना) नहीं हो रहा था. जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों को खाने के लाले पड़ रहे थे.
वहीं साढ़े तीन महीने बाद रैक आने से दुकानदारों समेत एफसीआइ के श्रमिकों के बीच खुशी का लहर है. क्या कहते हैं डिपो इंचार्ज डिपो इंचार्ज विनय पांडा से जब कांटा घर खराब होने की बात समेत रैक नहीं आना व इश्यू नहीं होने का सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जीरो होने के कारण इश्यू नहीं किया जा रहा था.
वहीं उन्होंने रैक के संबंध में चुप्पी साधे रखा. कहते हैं एरिया मैनेजरएरिया मैनेजर पूर्णिया लोकेश वर्मा ने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हमारे पास नहीं है. जानकारी प्राप्त होने और कार्य में ढिलाई होने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.