छठ पूजा घाट का पुलिस ने लिया जायजाकोढ़ा. कोढ़ा के विभिन्न छठ पूजा घाट का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने रविवार को जायजा लिया. आस्था के साथ महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान एवं कद्दू-भात को लेकर स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार छठ व्रती से रविवार को पूरा दिन जाम रहा. वहीं प्रखंड के गेड़ाबाड़ी नहर, कोढ़ा कोठी स्थित पोखर, कारी कोशी, बरंडी नदी सहित कई छठ घाट का निरीक्षण कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव के साथ थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने किया. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी. वही बरंडी नदी एवं अन्य स्थानों पर गोताखोर एवं नाविकों को सजग रहने की बात कही. पर्व को लेकर पूजा घाट पर नहाय-खाय से ही लोग पूजा स्थल की साफ-सफाई एवं सजावट करते नजर आये. जबकि स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार के लोगों ने नहर पर छठ व्रती के लिए पूजा व्यवस्था में रोशनी के साथ घाट की सफाई, सौंदर्यीकरण कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसके लिए स्थानीय डोमन चौधरी, राजेश राजन, रमण झा, मनोज ठाकुर सहित बाजार के अन्य लोगों द्वारा पूजा संपन्न कराने तक लगातार छठ वर्ती की सेवा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.
छठ पूजा घाट का पुलिस ने लिया जायजा
छठ पूजा घाट का पुलिस ने लिया जायजाकोढ़ा. कोढ़ा के विभिन्न छठ पूजा घाट का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने रविवार को जायजा लिया. आस्था के साथ महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान एवं कद्दू-भात को लेकर स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार छठ व्रती से रविवार को पूरा दिन जाम रहा. वहीं प्रखंड के गेड़ाबाड़ी नहर, कोढ़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement