कटिहार : कटिहार-मालदा पैसेंजर ट्रेन से शनिवार की रात आरपीएफ व जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापा मारकर 14 जिंदा देसी बम बरामद किया है. बम मिलने की बात सामने आते ही प्लेटफाॅर्म पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि बरामद बम को रेलवे ग्राउंड में बम निरोधक दस्ता ने रविवार की सुबह डिफ्यूज कर दिया.
जानकारी के अनुसार मालदा कटिहार पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब को मिली. ट्रेन में भारी संख्या में बम की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर सीआईबी इंस्पेक्टर आरके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह, कौशलेंद्र सहित जीआरपी पुलिस छापेमारी अभियान में लाभा- कुरेठा रेलवे स्टेशन के बीच छापेमारी अभियान चलाया.
कार्टून में पाये गये 14 जिंदा बमलाभा-कुरेठा रेलवे स्टेशन के बीच आरपीएफ को छापेमारी में बड़ी सफलता मिली. साधारण बोगी के कोच संख्या एनएफ 8300 के सीट संख्या 26 व 29 पर बंद कार्टून में यह बम बरामद किये गये. बम मिलते ही ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोग ट्रेन से उतरकर भागने लगे. रेल प्रशासन व पुलिस के अथक प्रयास से बड़ी घटना को टाला जा सका. बताया जाता है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बम को ट्रेन से कटिहार जिले के प्राणपुर लाया जा रहा था.
-टला बड़ा हादसा मालदा पैंसेजर ट्रेन में बम मिलने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ट्रेन में बम कैसे इतनी दूर तक लाने में अपराधी सफल रहे. जानकार तो यह भी कह रहे हैं कि यदि ट्रेन में सुरक्षा की जरा भी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. -कहते हैं आरपीएफ कमांडेड इस संबंध में आरपीएफ कमांडेड मो साकिब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार-मालदा ट्रेन में छापेमारी की गयी, जिसमें 14 बम बरामद किया गया है. सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.