पहले से मांगी जा रही थी रंगदारीशराब व्यवसायी की हत्या का मामलाशुक्रवार को रात करीब 10.30 बजे अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम तीन नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन जांच पड़ताल करते, सड़क पर आक्रोशित लोग प्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे शराब व्यवसायी शंभू नायक (38) की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद एक ओर जहां व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल है तो दूसरी ओर लोगों में आक्रोश भी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना के दूसरे दिन शनिवार को हत्या कांड के विरोध में स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर चौक पर बीच सड़क पर टायर जलाकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस, प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इधर मृतक के भाई के अवादेन पर तीन को नामजद व एक अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार शराब व्यवसायी शंभू नायक शुक्रवार को रोज की तरह अपना दुकान बंद कर अपने स्टाफ कन्हैया लाल साह के साथ नयाटोला जाने वाली सड़क प्रेम गुप्ता की दुकान के सामने अचानक संजीत राम उर्फ सोखा बाबा, पिता स्व नाथू राम जूट मिल कटिहार निवासी, शैलेंद्र कुमार सिंह पिता राम विलास सिंह मुहल्ला गौशाला, छोटू साहनी पिता योगी साहनी हवाई अड्डा निवासी एवं एक अज्ञात व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से पहुंचे और शंभू नायक से दो लाख रंगदारी नहीं देने पर विवाद करने लगा. इसी दौरान बकझक भी दोनों के बीच हुई और अपराधियों ने मजा चखाने की बात कहते हुए शंभू नायक को दो गोली एक सीने में तथा दूसरा पेट में मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. हो-हल्ला व गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग जुटे. इस दौरान अपराधी हथियार का भय दिखाते हुए नया टोला होकर बाइक से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में शंभू को सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.-अपराधियों ने पूर्व में मांगी थी रंगदारीइस घटना के सूचक मृतक शंभू नायक के भाई सच्चिदानंद नायक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें तीन लोगों को नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें संजीत राम उर्फ सोखा बाबा, शैलेंद्र कुमार सिंह, छोटू साहनी व एक अन्य अज्ञात शामिल है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पांच दिन पहले रंगदारी की मांग इन अपराधियों ने की थी. लेकिन शंभू ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. -परिजनों का रो-रो कर बुरा हालशराब व्यवसायी शंभू नायक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. उनकी पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा. व्यवसाय अब कौन संभालेगा. आदि की चिंता परिजनों का सता रही है. -हत्या के बाद पुलिस पर उठी अंगुलीशराब व्यवसायी शंभू नायक की हत्या रंगदारी नहीं दिये जाने के कारण अपराधियों ने कर दी. इस हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठी है. शहर के लोगों एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी का आरोप है कि पुलिस की कार्य शैली ही सवालों के घेरे में है. शहर में पुलिस की गस्ति होती ही नहीं है. पुलिस सिर्फ वसूली में मस्त रहती है. यही वजह है कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.
BREAKING NEWS
पहले से मांगी जा रही थी रंगदारी
पहले से मांगी जा रही थी रंगदारीशराब व्यवसायी की हत्या का मामलाशुक्रवार को रात करीब 10.30 बजे अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम तीन नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन जांच पड़ताल करते, सड़क पर आक्रोशित लोग प्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement