13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा से की बुढ़िया काली की पूजा

कदवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बुढ़िया काली के नाम से प्रसिद्ध काली मंदिर कुम्हड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जानकारी के अनुसार उक्त काली मंदिर कुम्हड़ी में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां काली की विशाल प्रतिमा गत 11 नवंबर की संध्या बेला में स्थापित कर बलि दी की गयी. पश्चात श्रद्धालुओं की […]

कदवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बुढ़िया काली के नाम से प्रसिद्ध काली मंदिर कुम्हड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जानकारी के अनुसार उक्त काली मंदिर कुम्हड़ी में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां काली की विशाल प्रतिमा गत 11 नवंबर की संध्या बेला में स्थापित कर बलि दी की गयी. पश्चात श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

अभी भी श्रद्धालुओं का मंदिर में जाना, मन्नते मांगना, प्रसाद चढ़ाना आदि जारी है. ग्रामीणों के अलावा दूर-दराज और दूसरे प्रखंडों तथा जिलों से आये श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मंदिर कमेटी अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. इस मंदिर के पुजारी दीनानाथ झा ने कहा कि यहां देश की आजादी के पूर्व से ही पूजा की जाती है. अंग्रेजों ने पूजा में व्यवधान भी पहुंचाने का प्रयास किया था, लेकिन यह नहीं रूका. यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मिन्नतें मांगते हैं. वह अवश्य पूरी होती है.

यह बुढ़िया काली मां की विशेषता है. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आज तीसरे दिन भी जारी है. पूरा क्षेत्र मां काली की पूजा-अर्चना से भक्ति-विभोर लग रहा है. सैकड़ों की संख्या में छागर की बलि भी विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा दी गयी. जिनके मन्नते पूरी हुई है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह, परमानंद मंडल, सरजुग महलदार, राजेंद्र झा, प्रभाकर ठाकुर, पूर्व सरपंच घनश्याम मंडल, प्रशांत मिश्रा, अशोक कुमार झा, अवधेश साह, विरेंद्र नाथ झा, पप्पू मिस्त्री आदि ग्रामीण पूजा-अर्चना में कोई खलल नहीं पहुंचे. इसके लिए सक्रिय व चौकस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें