मंदिर व पूजा पंडाल में दिखी सुरक्षा व्यवस्था कटिहार. काली पूजा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर मंदिर व पूजा पंडालों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बिनोद पुर स्थित काली मंदिर परिसर में कई पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. मंदिर परिसर व पूजा पंडाल में तैनात पुलिस पदाधिकारी मनचलों व पॉकेटमारों पर भी कड़ी नजर रखे हुए थी. वही महिला पुलिस बलों की भी तैनाती इन स्थानों पर की गयी थी. महिला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये थे. विशेषकर पुलिस की नजर अराजकतत्वों पर भी थी. मंदिर परिसर के बाहर थी बैरिकेडिंग की व्यवस्थाबिनोदपुर स्थित काली मंदिर में मंदिर परिसर के बाहर ही बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. वहीं पार्किंग की व्यवस्था परिसर से कुछ दूर पर की गयी थी. फिर भी लोगों को जाम से दो चार हो ना पड़ा कारण यह रहा कि भीड़ ही इस कदर थी कि जाम लगना स्वभाविक था.दीपावली व कालीपूजा को लेकर पूजा पंडाल सहित मुख्य चौक चौराहों पर भी पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात थे.
मंदिर व पूजा पंडाल में दिखी सुरक्षा व्यवस्था
मंदिर व पूजा पंडाल में दिखी सुरक्षा व्यवस्था कटिहार. काली पूजा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर मंदिर व पूजा पंडालों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बिनोद पुर स्थित काली मंदिर परिसर में कई पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement