10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम-धड़ाके के साथ मनी दीपावली

धूम-धड़ाके के साथ मनी दीपावली फोटो संख्या-1,2,3,4,5 कैप्सन-जगमग करता शहर, दीप सजाया हुआ, फटाखे फोड़ते, पुजा अर्चना करते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, कटिहारबुराई पर अच्छाई की जीत व रोशनी का पर्व दीपावली जिले भर में बुधवार को धूम-धाम से मनाया गया. दीपावली पर धन की देवी मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर घरों में सुख […]

धूम-धड़ाके के साथ मनी दीपावली फोटो संख्या-1,2,3,4,5 कैप्सन-जगमग करता शहर, दीप सजाया हुआ, फटाखे फोड़ते, पुजा अर्चना करते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, कटिहारबुराई पर अच्छाई की जीत व रोशनी का पर्व दीपावली जिले भर में बुधवार को धूम-धाम से मनाया गया. दीपावली पर धन की देवी मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर घरों में सुख समृद्धि आने की कामना लोगों ने की. जबकि व्यापारियों, दुकानदारों आदि ने भी भक्ति भाव से मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना कर अपने व्यवसाय की सलामती व दिन दुना रात चौगुना इजाफा के लिए प्रार्थना की. जबकि युवाओं एवं बच्चों ने दीपावली पर जमकर पटाखे फोड़े. युवाओं में तो फटाखे फोड़ने के लिए मानो जुनून सवार हो गया हो. दीपावली को लेकर पुलिस, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. इसके बावजूद लोगों ने जमकर जुआ का लुप्त उठाया. दीपावली को लेकर लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि को काफी अच्छे तरीके से सजाया था. रौशनी के लिए इलेक्ट्रॉनिक झालर, बल्व आदि से पूरा शहर ही नहीं पूरे जिले के गांव जगमग कर रहे थे. यही नहीं लोगों ने मिट्टी से बने दीप का भरपूर उपयोग किया. अपने घरों के छतों, प्रतिष्ठानों में दीप जलाये. दीपावली में लोगों ने मंदिरों में जाकर दीप जलाये और पूजा अर्चना की. -काली बाड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु शहर के काली बाड़ी मंदिर में दीपावली को सुबह से देर रात तक पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे. दीपावली को लेकर काली बाड़ी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. बल्ब, बत्ती व झालर के रौशनी से मंदिर जगमग कर रहा था. ज्ञात हो कि यह मंदिर पूरे जिले में विख्यात है. लोग दूर-दूर से यहां पूजा अर्चना करने आते हैं. कोई मनोकमना पूर्ण होने के बाद आता है तो कोई मनोकामना की मांग को लेकर यहां आता है. वैसे तो यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहता है. लेकिन दीपावली में यह जमघट और ज्यादा बढ़ जाता है. लोगों को लाइन लगाकर पूजा अर्चना करनी पड़ी. -जमकर हुई आतिशबाजी दीपावली पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी किया. एक अनुमान के मुताबिक लोगों ने एक ही रात में 25 करोड़ से अधिक के पटाखे फोड़ डाले. दीपावली में शाम होते ही पटाखे बजने शुरू हुए जो देर रात तक आतिशबाजी होती रही. खासकर बच्चों व युवाओं ने इसका लुप्त उठाया. इधर पटाखों की खरीदारी के लिए दीपावली के दिन भी लोगों की भीड़ लगी रही. -हुक्का-हुक्की खेल कर मनायी दीवालीदीपावली पर लोगों ने पारंमपरिक तरीके से हुक्का-हुक्की खेलकर भी दीपावली पर्व मनायी. इस मौके पर सर्वप्रथम लोगों ने संठी का एक आकार देकर घर के दीप से जलाकर घर के बाहर सुख शांति व धन की देवी लक्ष्मी को आने के लिए हुक्का-हुक्की खेला. पौराणिक मान्यता के अनुसार घर के सभी पुरुष वर्ग संयुक्त रूप से पांच बार अग्नि का परिकर्मा भी करते हैं.-मिठाई की जमकर हुई खरीदारी दीपावली पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश को पूजा अर्चना करने के दौरान लोग मिठाई चढ़ाते हैं. वही मिठाई खिलाने का भी एक दूसरे को प्रचलन है. इसको लेकर मिठाई की बिक्री खुब हुई. एक अनुमान के मुताबिक करोड़ों रुपये की मिठाई की बिक्री हुई है. यही वजह रहा कि मिठाई दुकानों पर सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. -करोड़ों का खेला गया जुआ शहर में कई स्थानों पर दीपावली पर जुआ खेला गया. दरअसल दीपावली के दिन भाग्य अजमाने के ख्याल से भी लोग जुआ खेलते हैं. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद जुआ जमकर खेला गया. जुआ में कई लोगों के हारने से उनमें मायूसी छाई हुई थी. वही जीतने वाले लोगों में खुशी देखी गयी. व्यापारी वर्ग के लोग खासकर दीपावली पर ताश के पत्ते से जुआ खेलने को शुभ मानते हैं. जुआ में जो जीतते हैं उनका पूरा वर्ष बेहतर होने की बात कही जाती है. वही हारने वालों के लिए पूरा वर्ष खराब होना माना जाता है. ए अनुमान के मुताबिक करोड़ों रुपये के जुआ खेले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें