29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के अवैध कारोबारियों का विरोध

कोढ़ा : बुधवार की घटना को लेकर मधुरा गांव के सैकड़ों लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पंचायत के सभी बीस चिन्हित अवैध शराब निर्माण व विक्रेता के खिलाफ गुरुवार को बैठक कर विरोध प्रकट किया. मालूम हो कि क्षेत्र के बढ़ते अवैध शराब निर्माण एवं विक्रेता के खिलाफ मधुरा गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार […]

कोढ़ा : बुधवार की घटना को लेकर मधुरा गांव के सैकड़ों लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पंचायत के सभी बीस चिन्हित अवैध शराब निर्माण व विक्रेता के खिलाफ गुरुवार को बैठक कर विरोध प्रकट किया. मालूम हो कि क्षेत्र के बढ़ते अवैध शराब निर्माण एवं विक्रेता के खिलाफ मधुरा गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को एकजुटता दिखाते हुए क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध कर्मी के शरण स्थली, अवैध शराब विक्रेता का घर बना है.

जहां अपराधी योजना बना कर अपने मनसूबे में कामयाब होते हैं. इस बात को लेकर मधुरा पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के 20 अवैध शराब विक्रेता को आगाह करने तथा बात नहीं मानने पर ग्रामीण एवं सरकारी कानूनी कार्रवाई करने की बात पर विचार किया गया. इसमें ग्रामीणों ने 20 वैसे अवैध शराब निर्माणकर्ता एवं अवैध शराब विक्रेता का नाम लिखाया गया, जो बीते कई वर्षों से शराब बेचने व बनाने का काम करते हैं.

जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. मौके पर मुखिया मो जाकिर हुसैन, मामुन रशीद, मो मुलतान, मो सत्तार, अब्दुल कादरी, मो मोती, मो हकीम, मो कासिम, मो युनूस, मो अलाउद्दीन, मो पंजाब, मो तौकीर, मो याकुब, लाल मोहम्मद, डॉ मोइउद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें