इवीएम में कैद 126 प्रत्याशियों की किस्मत-प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात आज प्रतिनिधि, कटिहारजिले में मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें वज्रगृह पर टिक गयी है. इस बीच अटकलों का बाजार गर्म है. हर प्रमुख प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदान के बाद भी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि गुरुवार की शाम मतदान संपन्न होने के बाद भी प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत-हार के आकलन में जुट गये हैं. प्रमुख प्रत्याशी व उनके समर्थक हर बूथों पर हुए मतदान का आकलन कर रहे हैं. ज्ञात हो कि इस बार मतदाता इस खामोशी के साथ वोट डालने पहुंचे कि प्रत्याशी एवं उनके समर्थक यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि मतदाता उनके पक्ष में वोट किये हैं. हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र में किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला, इस सस्पेंस पर से परदा आठ नवंबर को मतगणना के दौरान उठ सकेगा. फिलहाल सभी प्रत्याशी जीत-हार के गुणा-भाग में लगे हुए हैं.-प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात आजयूं तो आठ नवंबर को मतगणना होगी. मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि किसी दिवाली मनेगी और किसके घर अंधेरा होगा, लेकिन प्रत्याशियों और समर्थकों के लिए शनिवार की रात कयामत की रात होने वाली है. शनिवार की रात के बाद होने वाली रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. ज्ञात हो कि गुरुवार को हुए लोकतंत्र के महापर्व में जिले के 126 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी है. -इन प्रत्याशियों के समर्थकों में है अधिक बेचैनीइस बार हुए मतदान के बाद कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं दिखते हैं. यह अलग बात है कि सभी प्रमुख प्रत्याशी जीत के अपने-अपने दावे कर रहे हैं. एक्जिट पोल आने के बाद भी सस्पेंस बरकरार है. मतदाताओं के खामोशी से किये गये मतदान के बाद सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख प्रत्याशियों में अधिक बेचैनी देखी जा रही है. कटिहार सीट से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद, महागंठबंधन के विजय सिंह व एनसीपी के डॉ रामप्रकाश महतो, कदवा से भाजपा के डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, महागंठबंधन के डॉ शकील अहमद खान, एनसीपी से हिमराज सिंह, बलरामपुर से मंत्री सह महागंठबंधन प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी, भाजपा के वरुण झा, भाकपा माले से महबूब आलम, प्राणपुर से भाजपा के विनोद कुमार सिंह, महागठबंधन के तौकीर आलम, एनसीपी के इशरत परवीन, मनिहारी महागठबंधन के मनोहर प्रसाद सिंह, लोजपा के अनिल उरांव, निर्दलीय चंपई किस्कू, एनसीपी के गीता किस्कू, बरारी से भाजपा के विभाष चंद्र चौधरी, महागंठबंधन के नीरज कुमार, एनसीपी के मो शकूर, कोढ़ा से भाजपा के महेश पासपान व महागंठबंधन के पूनम कुमारी उर्फ पूनम पासवान सहित अन्य प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में जीत-हार को लेकर अभी से बेचैनी देखी जा रही है. -चल रहा है कयासों का दौरइन प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा न केवल तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों से भी जीत-हार को लेकर टोह ले रहे हैं. फोन, मोबाइल, वाट्सएप सहित विभिन्न सोशल मीडिया के जरिये भी प्रत्याशी व उनके समर्थक स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
इवीएम में कैद 126 प्रत्याशियों की कस्मित
इवीएम में कैद 126 प्रत्याशियों की किस्मत-प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात आज प्रतिनिधि, कटिहारजिले में मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें वज्रगृह पर टिक गयी है. इस बीच अटकलों का बाजार गर्म है. हर प्रमुख प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदान के बाद भी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement