प्राणपुर : प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राणपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में 79 बूथ, 2 सहायक बूथ पर 85 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर गुरुवार तकरीबन 85 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे.
जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 79 बूथ, 2 सहायक बूथ पर तकरीबन पचासी हजार मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे. 10 सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से निष्पक्ष चुनाव कराया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर बिजली, पानी एवं शौचालय का उत्तम व्यवस्था कराया गया है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय प्राणपुर, रोशना, बुधनगर एवं बस्तौल में आदर्श बूथ बनाया गया है.
प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न किया जायेगा. मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण-मनसाही, प्रखंड क्षेत्र के सभी 43 मतदान केंद्रों पर मतदान के सुरक्षा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के रानीपतरा सिंघिया विद्यालय बूथ को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.
मतदान कार्य के लिए सभी केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेजने का कार्य पूरा कर लिया गया. इस कार्य में आइटीबीपी के जवान तैनात रहेंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 4 सेक्टरों के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 43675 है. मतदान कार्य सफल बनाने के लिए बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य कर्मी तैयारियों को अंजाम देने में देर शाम तक प्रखंड मुख्यालय में डटे रहे. मतदान को लेकर सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
कदवा : आगामी पांच नवंबर को कदवा विधानसभा क्षेत्र के कुल दो लाख चौवालीस हजार तीन सौ चौवालीस मतदाता अपने मताधिकार का फैसला कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. उक्त मतदाताओं में पुरुष एवं महिला दोनों मतदाता शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार कदवा विधानसभा क्षेत्र-64 में दो प्रखंड कदवा और डंडखोरा शामिल है. जिसमें कदवा प्रखंड में 30 पंचायत एवं डंडखोरा प्रखंड में छह पंचायत शामिल है. यानी कुल 36 पंचायत शामिल है. कदवा प्रखंड के 30 पंचायतों में 231 मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा डंडखोरा में कुल 37 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यानी कुल 238 बूथों पर मतदान होगा.
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बल और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे तथा कदवा में संवेदनशील छह बूथों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.
बहरहाल कल होने वाले चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी अर्धसैनिक बल तैनात देखे जा रहे हैं. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कार्यों में व्यवधान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. कल मतदान को लेकर युवाओं में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है.