10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठा वादा करतें हैं मोदी: राहुल गांधी

झूठा वादा करतें हैं मोदी: राहुल गांधीफोटो नं. 4,5 कैप्सन-सभा को संबोधित करते राहुल गांधी व सभा में जुटी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहार/कोढ़ाकोढ़ा के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठा वादा देश के […]

झूठा वादा करतें हैं मोदी: राहुल गांधीफोटो नं. 4,5 कैप्सन-सभा को संबोधित करते राहुल गांधी व सभा में जुटी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहार/कोढ़ाकोढ़ा के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठा वादा देश के जनता के सामने आ गया है. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी ने महंगाई, भ्रष्टाचार, रोजगार, काला धन के सवाल पर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए जनता से वोट हासिल किया. अब उसी मोदी की सरकार न तो विदेश से काला धन ला पायी है और न ही देश की किसी युवाओं को रोजगार दिया. महंगाई की दुहाई देकर मोदी सरकार में दाल की कीमत 70 रुपये 230 रुपये तक हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता से कहा था कि भ्रष्टाचार के जरिये विदेश में जमा काला धन को देश में लाकर यहां के नागरिकों के खाते में 15 से 20 लाख रुपया देने की बात कही थी. श्री गांधी ने जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा कि क्या किसी के खाते में एक भी रुपया आया क्या? उन्होंने कहा कि एक बार फिर लोकसभा चुनाव के तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जनता को सब्जबाग दिखा रही है. लेकिन बिहार की जागरूक जनता अब नरेंद्र मोदी की झूठ को पकड़ ली है. इस चुनाव में यहां की जनता नरेंद्र मोदी को यहां से खदेड़ देगी. श्री गांधी ने भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 60 साल में कोई विकास नहीं हुआ है. आप बतायें कि यह मोबाइल फोन मोदी एक साल में लायें हैं. कोढ़ा के नेशनल हाइवे पर गाड़ियां दौर रही है. यह नेशनल हाइवे मोदी एक साल में बनाये हैं. मोदी जिस विद्यालय व विश्वविद्यालय में डिग्री हासिल किये हैं, मोदी खुद बनाये हैं. इसका जवाब नरेंद्र मोदी को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ कांग्रेस सरकार की देन है. देश की जनता का योगदान है. उन्होंने कहा कि मोदी जब 60 साल काम सवाल उठाते हैं, तो यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी का सवाल नहीं है. यह देश की जनता का खून का सवाल है. मोदी देश की जनता को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गांव-गांव में सड़कें पहुंचायी है. घरों में बिजली पहुंची है. विद्यालय खुले हैं. सुशासन स्थापित हुआ है. अब इस चुनाव में कांग्रेस-जदयू-लालू यादव का महागंठबंधन बिहार की जनता को एक बेहतर सरकार देगी. काम करने वाली सरकार देगी. हमलोगों ने तय किया है, सरकार बनने पर हर जिले में विश्वविद्यालय खोले जायेंगे. बिहार की युवाओं को बिहार में रोजगार दिया जायेगा. दूसरे राज्य रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. -गाली देते हैं पीएम मोदीश्री गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बिहार में अब अपनी स्थिति का पता चल गयी है. इसलिए अब गाली देने लगे हैं. अभी महागंठबंधन में शामिल तीनों को तांत्रिक कहते हैं. कभी दूसरे शब्दों में गाली देते हैं. जब मैदान में हार होती है, तो गुस्से में लोग इसी तरह गाली देकर मैदान से भागते हैं. यहीं स्थिति नरेंद्र मोदी की है. नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों व अमीर लोगों के साथ सेल्फी लेते हैं. कभी भी किसान, मजदूर, गरीब लोगों के साथ मोदी ने सेल्फी नहीं लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो वह आम लोगों व गरीबों की सरकार थी. हमने देश की जनता के लिए मनरेगा दिया. भोजन का अधिकार दिया. सूचना का अधिकार दिया. आम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की. किसानों के लिए 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि अंतिम दौर का चुनाव बिहार में होना है. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सहित महागंठबंधन प्रत्याशी को जीत दिला कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मजबूत महागंठबंधन की सरकार बनायें. चुनावी सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने किया. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी, सुबोध कांत सहाय, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कोढ़ा के कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें