11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार दें मौका, विकास की बहेगी गंगा (बी)

एक बार दें मौका, विकास की बहेगी गंगा (बी)निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू मतदाताओं से मांगे वोट, बोलेफोटो नं. 102 कैप्सन-मतदाताओं से वोट मांगते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू.प्रतिनिधि, अमदाबादमनिहारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने अमदाबाद प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण कर मतदाता से जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने […]

एक बार दें मौका, विकास की बहेगी गंगा (बी)निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू मतदाताओं से मांगे वोट, बोलेफोटो नं. 102 कैप्सन-मतदाताओं से वोट मांगते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू.प्रतिनिधि, अमदाबादमनिहारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने अमदाबाद प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण कर मतदाता से जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने का अपील किया. निर्दलीय प्रत्याशी श्री किस्कू ने मतदाता को समझाते हुए कहा कि मैं मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के स्थायी प्रत्याशी हूं. मैं यहां के सभी समस्याओं से अवगत हैं. जब तक स्थानीय विधायक नहीं बनेगा, तब तक यहां के लोगों को समस्याओं से मुक्ति नहीं मिलेगी. एक बार मुझे वोट देकर जितायें और विधानसभा में भेज कर यहां के लोगों को सेवा करने का मौका दिया जाय. मेरी सबसे पहला प्राथमिकता होगी सड़क सुविधा बहाल करना. बिजली लाना, स्वास्थ्य सेवा बेहतर करना. उन्होंने कहा कि साठ साल तक किसी दल का ही विधायक बना है. इस बार निर्दलीय प्रत्याशी मुझे वोट देकर विजय बनावें. मैं यहां की तस्वीर बदल दूंगा. मौके पर राजीव रजक, रूपलाल मरांडी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें