प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के एनएच-81 उच्च पथ जो कटिहार से बस्तौल, प्राणपुर, लाभा होते हुए बंगाल सीमा रेखा तक जाती है. सड़क का निर्माण लगभग चार वर्ष से हो रहा है, लेकिन कार्य में तेजी नहीं रहने के कारण काम अधर में लटका हुआ है. इससे स्थानीय लोगों व राहगिरों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल निर्माणाधीन सड़क पर ओवर लोड ट्रक चलने से सड़क पर भरे गये मिट्टी भी कई स्थानों पर धंस गयी है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के कटिहार, बस्तौल, प्राणपुर, लाभा व बंगाल सीमा रेखा तक एनएच-81 उच्च पथ का चौड़ी एवं सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास बीते चार वर्ष पूर्व किया गया था. निर्माण कार्य धीमा पड़ जाने के कारण एवं उन पर ओवर लोड गिट्टी, बालू से लदा ट्रक चलने के कारण कुचियाही पुल, प्राणपुर रोड स्टेशन के समीप, खुशहालपुर, बंगाली टोला गांव एवं लाभा पुल के दोनों छोर पर एनएच-81 उच्च पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है.
इसके आक्रोश में ग्रामीणों ने कई बार एनएच-81 जाम कर ओवर लोड ट्रक व आवागमन को रोकने का प्रदर्शन किया गया था, जिसमें बीडीओ, एसडीओ व एसडीपीओ का आगमन हुआ था. एसडीपीओ लालबाबू यादव, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया था कि ओवरलोड परिचालन को बंद कर बिचौलियों पर कार्रवाई किया जाय.
इस ओर किसी का ध्यान अब तक आकृष्ट नहीं होने के कारण एनएच-81 उच्च पथ जर्जर हो चुका है. यात्री व ग्रामीणों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जांच कर शीघ्र ओवर लोड परिचालन को बंद करने एवं सड़क पूर्ण करने की मांग जिला प्रशासन से की है.