चाकू घोंप कर वृद्ध को मार डालाप्राणपुर के अमडोल गांव की घटनाचाय दुकान पर वृद्ध व दुकानदार में छोटी सी बात को लेकर हुआ था विवादफोटो नं. 23 मृतक के परिजनों का बयान लेते पुलिस.प्रतिनिधि, प्राणपुर(कटिहार)थाना क्षेत्र के अमडोल गांव में चाय दुकान पर हुए आपसी विवाद को लेकर चाय दुकानदार ने वृद्ध को चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी व खुद थाना जाकर सरेंडर कर दिया. मामले में मृतक के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. किया सरेंडर, दी पुलिस को जानकारीअमडोल निवासी छुतरू सिंह (60) पिता स्व कार्तिक सिंह विजय सिंह के दुकान पर चाय पीने गया था. इसी बीच वृद्ध व दुकानदार में छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया. दुकानदार विजय ने क्रोध में आकर वृद्ध छुतरू सिंह को चाकू घोंप दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना को देख आरोपी विजय सिंह ने थाना पहुंच कर सरेंडर कर घटना की जानकारी प्राणपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाबत स्थानीय थाना में मृतक के पुत्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हालछुतरू सिंह (मृतक) व आरोपी विजय सिंह में सामाजिक रूप से मामा भांजा का रिश्ता था. जब विजय को मार रहा था तो उसकी नातिन पम्मी वहीं से गुजर रही थी. उसके सामने उसके नाना की विजय ने हत्या कर दी. वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा है.
चाकू घोंप कर वृद्ध को मार डाला
चाकू घोंप कर वृद्ध को मार डालाप्राणपुर के अमडोल गांव की घटनाचाय दुकान पर वृद्ध व दुकानदार में छोटी सी बात को लेकर हुआ था विवादफोटो नं. 23 मृतक के परिजनों का बयान लेते पुलिस.प्रतिनिधि, प्राणपुर(कटिहार)थाना क्षेत्र के अमडोल गांव में चाय दुकान पर हुए आपसी विवाद को लेकर चाय दुकानदार ने वृद्ध को चाकू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement