30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर महिला की मौत

कुरसेला : (कटिहार)एसएच-77 पर कुरसेला चौक रूपौली बस पड़ाव के समीप मंगलवार सुबह ट्रक से कुचल कर महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला नीलम देवी (36) पति अरविंद मंडल पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चेथरिया गांव की निवासी थी. चेथरिया गांव से महिला मां मंझिया देवी, भाई प्रमोद मंडल के साथ कुरसेला […]

कुरसेला : (कटिहार)एसएच-77 पर कुरसेला चौक रूपौली बस पड़ाव के समीप मंगलवार सुबह ट्रक से कुचल कर महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला नीलम देवी (36) पति अरविंद मंडल पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चेथरिया गांव की निवासी थी. चेथरिया गांव से महिला मां मंझिया देवी,

भाई प्रमोद मंडल के साथ कुरसेला के तीनधरिया गांव मायके आ रही थी. कुरसेला चौक पर सड़क पार करने के क्रम में ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पर कुरसेला थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने दुर्घटनास्थल पहुंच कर मृत महिला के शव थाना लाया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. ट्रक बालू लेकर नवगछिया की ओर से रूपौली की तरफ जा रहा था.

महिला के मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. महिला के मां के समक्ष ही पुत्री की हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. मुखिया पति बरुण मंडल, सरपंच पति राज कुमार साह सहित तीनधरिया गांव के अनेकों ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर घटना पर गहरा दुख जताया. दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजनों का घटना को लेकर रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतक की मां दहाड़े मार रो-कर बेसुध हो रही थी. –

महिला मौत की दूसरी घटनाकुरसेला चौक से इस स्थल पर ट्रक से कुचल कर महिला मौत की यह दूसरी घटना है. इस घटना के लगभग दो माह पूर्व फलका थाना क्षेत्र की एक महिला की ठीक इसी जगह ट्रक के चक्के से कुचल कर मौत हो गयी थी. सड़क आवागमन के लिए यह स्थल खतरनाक हो गया है. कुरसेला चौक के रूपौली बस पड़ाव के इस स्थल के समीप सड़क भाग के दोनों किनारे पर यात्री वाहन, ऑटो आदि लगे रहता है. इसी स्थल के करीब एसएच-77 का एनएच-31 का संपर्क मोड़ है, जिससे वाहनों के परिचालन में दुर्घटना खतरे की स्थिति बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें