28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में रोमांचक बना मुकाबला

कटिहार में रोमांचक बना मुकाबला 63 कटिहार विधानसभा. स्टार प्रचारकों के आगमन से चढ़ा राजनीतिक पाराफोटो संख्या-5 कैप्सन-शहीद चौक. प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज होने लगी है. विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों के आगमन से कटिहार जिले के सातों विधानसभा सीटों पर चुनावी फिजा अब परवान चढ़ने लगा है. यूं तो कटिहार […]

कटिहार में रोमांचक बना मुकाबला 63 कटिहार विधानसभा. स्टार प्रचारकों के आगमन से चढ़ा राजनीतिक पाराफोटो संख्या-5 कैप्सन-शहीद चौक. प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज होने लगी है. विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों के आगमन से कटिहार जिले के सातों विधानसभा सीटों पर चुनावी फिजा अब परवान चढ़ने लगा है. यूं तो कटिहार जिले के सातों विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण यानी पांच नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए तीन नवंबर की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. ऐसे में अब चुनाव प्रचार में मात्र एक सप्ताह का समय बचा है. राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले व आम मतदाता चुनाव को लेकर हर गतिविधियों पर नजर रख रही है तथा बनते-बिगड़ते चुनावी समीकरण का भी अपने-अपने हिसाब से आकलन कर रही है. जिले के विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में अब महज आठ-दस दिन का समय बचा है. प्रभात खबर आज से हर विधानसभा क्षेत्रों के मौजूदा राजनीतिक व चुनावी समीकरण की स्थिति का आकलन पाठकों के बीच प्रस्तुत कर रही है. इस श्रृंखला की पहली कड़ी में आज 63-कटिहार विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा स्थिति प्रस्तुत की जा रही है. साथ ही इस श्रृंखला के तहत आजादी के बाद से अब तक यहां से विधानसभा में प्रतिनियुक्त करने वाले विधायकों के नामों से भी पाठकों को रूबरू करा रही है. -दिलचस्प मुकाबले के बन रहे आसारकटिहार विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक तारकिशोर प्रसाद तीसरी बार लगातार चुनाव मैदान में हैं. श्री प्रसाद अपनी सीट बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं. जबकि महागंठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी नगर निगम के मेयर विजय सिंह मैदान में डटे हैं. श्री सिंह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. श्री सिंह को जदयू, राजद व कांग्रेस के परंपरागत वोटरों का सहारा है. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ कर दूसरे स्थान पर रहने वाले पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो इस बार जदयू से बेटिकट होने के बाद एनसीपी के टिकट से चुनावी समर में है. जबकि लोजपा को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समरेंद्र कुणाल मैदान में हैं. कटिहार सीट पर अल्पसंख्यक मतदाता जीत-हार में हमेशा फैक्टर बनते रहे हैं. पिछले चुनाव में एनसीपी से टिकट लेकर भाई समसुद्दीन ने करीब 17 हजार वोट लाये थे. हालांकि इस चुनाव में कई अन्य दल के व निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में जीत-हार के समीकरण को चौंकाने वाला बना सकते हैं. इस चुनाव में उक्त तीनों प्रत्याशियों के अलावा बसपा के अरविंद ख्वाब, माले के असगर अली, जद राष्ट्रवादी के आशिष कुमार बलिदानी, एसडीपीआइ के नसीम, बीएमपी के मनोज कुमार साह, आप और हम पार्टी के मो रूस्तम, राष्ट्र सेवा दल के शिवेश कुमार, आइयूएमएल के शैलेश कुमार सिंह तथा निर्दलीय अमरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार भगत, कन्हाई मंडल, जर्नादन सिंह, जहूर आलम, जयनंदन पासवान, पंकज झा, रामलखन साह, विनोद सिंह, समीर कुमार झा भी चुनावी समर में डटे हुए हैं. -बनते-बिगड़ते चुनावी समीकरणकटिहार नगर निगम के अलावा कटिहार सदर प्रखंड व हसनगंज प्रखंड कटिहार विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. क्षेत्र में अल्पसंख्यक, यादव, अतिपिछड़ा, बनिया वोटरों की तादाद अच्छी खासी है. फिलहाल इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की चुनावी सभा हो चुकी है. इस सीट पर चुनावी फिजा लगातार बदल रही है. आने वाले कुछ दिनों में तस्वीर और साफ होगी. हालांकि इस सीट पर बनते-बिगड़ते चुनावी समीकरण पर सियासी पंडितों व जानकारों की भी नजर लगी हुई है. कुल मतदाता – 242009पुरुष मतदाता – 129031महिला मतदाता – 112967अन्य मतदाता – 11कुल प्रत्याशी – 22अब तक हुए विधायक—————- वर्ष – विधायक —- ———–1552 – बाबू लाल मांझी (कांग्रेस) सुकदेव नारायण सिन्हा (कांग्रेस)1957 – बाबू लाल मांझी (कांग्रेस) सुकदेव नारायण सिन्हा (कांग्रेस)1962 – सुकदेव नारायण सिन्हा (कांग्रेस)1967 – जगबंधू अधिकारी (जनसंघ)1969 – सत्यनारायण विश्वास (कांग्रेस)1972 – राजकिशोर सिंह (सीपीआइ व कांग्रेस)1977 – जगबंधू अधिकारी (जनसंघ)1980 – सीताराम चमरिया (कांग्रेस)1985 – सत्यनारायण प्रसाद (कांग्रेस)1990 – प्रो रामप्रकाश महतो (जद)1995 – जगबंधू अधिकारी (भाजपा)2000 – प्रो रामप्रकाश महतो (राजद)2005 (फरवरी) – प्रो रामप्रकाश महतो (राजद)2005 (नवंबर) – तारकिशोर प्रसाद (भाजपा)2010 – तारकिशोर प्रसाद (भाजपा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें